Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20241030-WA0053.jpg
PlayPause
previous arrow
next arrow

आरकेजीआईटी में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद आरकेजीआईटी कॉलेज में आई. ई. ई. ई. द्वारा प्रयोजित दो दिवसीय “एडवांसमेंट इन इलेक्ट्रॉनिक्स कम्युनिकेशन” विषय पर तृतीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 23-24 नवंबर को किया गया। दिनांक 24 नवंबर को कार्यक्रम के मुख्य वक्ता नेताजी सुभाष प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, दिल्ली के प्रोफेसर राजवीर सिंह यदुवंशी ने स्मार्ट शहरों के निर्बाध अनुकूलन को सुनिश्चित करने के लिए सर्वव्यापी और लंबे समय तक चलने वाली ऊर्जा के साथ तैनात इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) नोड्स को कैसे शक्ति प्रदान किया जाए और कैसे इसे आईओटी उपकरणों और वायरलेस सेंसर नेटवर्क के साथ स्मार्ट सिटी के ऑटोमेशन में उपयोग किया जाए, के बारे में शोधार्थियों को शोध करने के लिए प्रेरित किया। इस संगोष्ठी में आई ई ई ई उ. प्र. सेक्शन के पदाधिकारी डॉ राजीव कुमार सिंह आई आई टी बी एच यू, डॉ प्रभाकर तिवारी एम एम एम टी यू गोरखपुर, डॉ जय सिंह ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए।

इस दो दिवसीय संगोष्ठी में शोधकर्ताओं ने 23-24 नवंबर को शोध पत्रों को प्रस्तुत किया, जिनका प्रकाशन आई ई ई ई एक्सप्लोर में किया जाएगा। संगोष्ठी के समापन कार्यक्रम में शीतल नाना पाटिल, अनुभव कुमार और मीनाक्षी दुर्गा, धनंजयुलु वी, गौतम कुमार, यू वी वी कृष्णावेनी को सर्वोत्तम शोध पत्र के लिए सम्मानित किया गया। इस संगोष्ठी में संस्थान के ग्रुप एडवाइजर डॉ लक्ष्मण प्रसाद, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ डी के चौहान, डायरेक्टर डॉ बी सी शर्मा उपस्थित रहे। डीन ई आई आई डॉ पुनीत चंद्र श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। संगोष्ठी के सफल आयोजन के लिए संस्थान के वाइस चेयरमैन अक्षत गोयल ने संयोजक डॉ आर के यादव एवं डॉ अमित सिंघल तथा विभाग के सभी सदस्यों को बहुत शुभकामनाएं दी। इस आयोजन के आयोजक सचिव कुणाल लाला एवं रिचा गुप्ता के साथ साथ विनीत श्रीवास्तव, मनदीप सिंह, अनुज कुमार ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।