यूपी – गाजियाबाद होटल फार्च्यून इन ग्राजिया, गाजियाबाद के प्रांगण में आईआईए गाजियाबाद चैप्टर द्वारा नीरज सिंघल राष्ट्रीय अध्यक्ष आईआईए की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता के दौरान नीरज सिंघल ने अवगत कराया कि दिनांक 30 नवम्बर 2023 को इण्डियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन एवं उ०प्र० सरकार के एम०एस०एम०ई० एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से एम०एस०एम०ई० उद्यमी महासम्मेलन 2023 का आयोजन इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान, लखनऊ के मार्स हॉल में किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारम्भ सुबह 09ः30 बजे से होगा, जिसका उद्घाटन उ०प्र० के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा किया जायेगा। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री उत्तर प्रदेश राकेश सचान तथा अपर मुख्य सचिव एम०एस०एम०ई० अमित मोहन प्रसाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे।
श्री सिंघलने बताया उद्यमी महासम्मेलन’ सभी एम०एस०एम०ई० उद्यमियों के लिए उद्योग जगत के सफल उद्यमियों से मिलने एवं नेटवर्किंग का अवसर प्रदान करने हेतु आईआईए की एक महत्त्वपूर्ण पहल है। उद्यमी महासम्मेल्लन के इस संस्करण का मुख्य विषय ‘Transforming MSME towards Industry 4.0 & 48’ रखा गया है। जिसमे MSME क्षेत्र के विशेषज्ञों तथा एम०एस०एम०ई० विभाग के उच्च पदाधिकारियों द्वारा इसकी अवधारणा को साकार करने के लिए उचित मार्गदर्शन एवं रोडमैप पर चर्चा की जाएगी। तकनीकी सत्र के दौरान open forum के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को उद्यमों के बदलते स्वरुप एवं अभिनव तकनीकों से एम०एस०एम०ई० को होने वाले लाभ आदि पर विचार प्रकट करने का अवसर प्राप्त होगा, जिससे निश्चित ही उद्यमियों को एक नई दिशा मिलेगी।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले कुछ MSMEs को अपने विशिष्ट एवं अभिनव उत्पादों (एक्सक्लूसिव and innovative products) को प्रदर्शनी के माध्यम से मुख्यमंत्री जी के सम्मुख प्रस्तुत करने का भी अवसर प्राप्त होगा ।
महासम्मेलन में MSME को इंडस्ट्री 4.0 के लिए तैयार करने के उद्देश्य से विभिन विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा प्रस्तुतीकरण दिए जायेंगे, जिसमें रक्षा उत्पादन, निर्यात, उद्योग विस्तार एवं स्टार्टअप, वित्तीय प्रबंधन, ऑटोमेशन, विपणन तथा MSME हेल्थ कार्ड इत्यादि महत्त्वपूर्ण विषय शामिल होंगे।
उद्यमी महासम्मेलन में भाग लेने के लिए इस लिंक https://faithxregistration.com/homeiia/ से उद्यमियों को पूर्व में पंजीकरण करना अनिवार्य है, इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए आईआईए चैप्टर कार्यालयों अथवा हैड ऑफिस में मो० न0 9219979061 एवं 8601855546 पर संपर्क कर सकते हैं। पंजीकरण सीमित सीटों के लिए पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रारंभ हैं।
प्रेस वार्ता के इस अवसर पर राकेश अनेजा चैप्टर चेयरमैन, संजय अग्रवाल सचिव, संजय गर्ग कोषाध्यक्ष के अलावा विभिन्न पदाधिकारी जेपी कौशिक, एस.के. शर्मा, मनोज कुमार, प्रदीप गुप्ता, अमित नागलिया, शशांक शेखर गुप्ता, अनिल कपूर, यश जुनेजा, संजय बंसल, साकेत अग्रवाल, सीएस स्वरूप, प्रमोद जॉन, हर्ष अग्रवाल, अमित बंसल, संदीप गुप्ता, अमरिक सिंह उपस्थित रहे।