Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
PlayPause
previous arrow
next arrow

हेलीकॉप्टर से फूल बरसाना आँखों में धूल झोंकने के बराबर : डॉ बीपी त्यागी

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद छट पूजा पर एक हेलीकॉप्टर फ़ुल फैकता है । जनता के पैसे को बर्बाद करता है, लेकिन फोटो सिर्फ़ हेलीकॉप्टर में बैठे जन प्रतिनिधि का आता है अच्छा होता उपर से स्मोग का फोटो भी लेते, हिंडन नदी के गंदे पानी व गंदे घाटो का भी लेते, टूटी सड़के व गंदे पार्को को भी दिखाते, गंदे व उजागर हुए नालों को भी दिखाते जिनमे छोटे बच्चे खिलते हुए गिर कर अपनी जान दे देते है यह कहना है नाक कान गले के विशेषज्ञ डॉक्टर बीपी त्यागी का।

उन्होंने का कहना है कि सरकारी अस्पताल बीमार लोगो से भर जाते है जबकी 500 बेड के जो चार अस्पताल गाजियाबाद में बनने थे उसके लिए माननीय मेम्बर पार्लियामेंट लखनऊ चिट्ठी लिखते है कि इनको बनवा दीजिये। एक सेंट्रल मंत्री का स्टेट मंत्री स्वास्थ्य को पत्र लिखना क्या आँखों पे पट्टी बांधना नहीं है। माननीय मेयर लिखती है कि गाजियाबाद को इंदौर बना देंगे। लेकिन वह वादा खबरों में सिमट कर रह जाता है। कैसी विडंबना है जनता को एजुकेशन व स्वास्थ्य पर बड़े बड़े वादे करके सब हमारे भाई बहनों व बेरोज़गार युवकों की हेलीकॉप्टर से फुल बरसाना कितनी कष्ट दायक है, वो वही समाज जानता है जो सामाजिक चिंतन करता है।

डॉ बी पी त्यागी ने कहा हमारे जन प्रतिनिधि शायद हम सबको हेलीकॉप्टर से फ़ुल बरसाकर हमे लॉलीपॉप देना चाहते है। शायद वह भूल जाते है की उनसे भी अपर कोई सुप्रीम पॉवर है जो हम सबको देख रही है। मैं गुज़ारिस करूँगा कि जनता के पैसे को अच्छे कामो में लगाये न की फुल बरसाने में।