यूपी – गाजियाबाद रामलीला मैदान घण्टा घर में प्रत्येक वर्ष गर्म कपड़ों का तिब्बत बाजार लगता है। सोमवार को उसी क्रम में शहर विधायक अतुल गर्ग ने विधिवत फीता काट कर तिब्बत बाजार का उद्धाटन किया। इस अवसर पर तिब्बत दुकानदारों ने परम्परगत सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के साथ मुख्यातिथि अतुल गर्ग का जोरदार स्वागत किया।
अतुल गर्ग ने बताया कि तिब्बती चीन से विस्थापित भारत में शरणार्थी बनकर रह रहे हैं। सभी का गाजियाबाद शहर में व्यापार के लिए स्वागत है। श्री सुल्लामल रामलीला कमेटी के अध्यक्ष वीरो बाबा ने बताया प्रत्येक वर्ष रामलीला मैदान में गर्म कपड़ों का बाजार लगाया जाता है जिसमें हर वर्ग के परिवार खरीदारी करने आते है बाजार में कम लागत में अच्छे माल की खरीदारी से प्रत्येक ग्रहाक संतुष्ट होकर जाता है। बाजार में जैकेट, शॉल, स्वेटर, टोपी आदि गर्म कपड़ों की बिक्री की जाती है। यह बाजार छुट्टन सिंह की अध्यक्षता में लगाया जायेगा।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि राजेन्द्र मित्तल मेंदी वाले, उपाध्यक्ष संजीव मित्तल, महामंत्री दिनेश शर्मा बब्बे, कोषाध्यक्ष अनिल चौधरी, राकेश स्वामी, विकास मित्तल, यशवर्धन गुप्ता मौजूद रहे।