यूपी – गाजियाबाद 19 नवंबर 2023 को विश्व मधुमेह दिवस कार्यक्रम के समापन के अवसर पर आईएमए गाजियाबाद ब्रांच ने सुबह 7:00 बजे अंबेडकर पार्क नवयुग मार्केट से पुराना बस अड्डा आरडीसी होते हुए आईएमए भवन तक एक वाक “वकाथन 2023″का आयोजन किया। जिसको आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शरद अग्रवाल द्वारा ज्वाइन किया गया।
आईएमए द्वारा आयोजित इस वकाथन में ए एफ टी टैक्स संगठन के लोगों ने भी भाग लिया। लगभग 200 लोगों ने इस वकाथन में हिस्सा लिया। इसका नेतृत्व आईएमए अध्यक्ष डॉ वाणी पुरी रावत द्वारा किया गया। कार्यक्रम के संचालक डॉक्टर प्रहलाद चावला आई एम ए यूपी स्टेट के सचिव डॉक्टर वी बी जिंदल, नेशनल लीडर डॉ राजीव गोयल डॉ वी के बत्रा डॉक्टर रीनू गोयल ओपी शुक्ला अमित एवं गोल्ड मेडलिस्ट एथलीट महीपाल सिंह एवं सैकड़ो आई एम ए चिकित्सकों ने हिस्सा लिया। इसके उपरांत आईएमए भवन में सभी चिकित्सकों के ब्लड की जांच हुई एवं मरीज के लिए भी बहुत कम दामों पर जांच की गई जिसमें लगभग 210 मरीजों ने जांच कराई। एक जुंबा कार्यक्रम का भी आयोजन आई एम ए भवन पर किया गया। इसके उपरांत दोपहर 2:00 बजे मरियम हॉस्पिटल नंदग्राम में हेल्थ -केयर वर्कर्स के लिए कार्यशाला का आयोजन डॉक्टर वी बी जिंदल एवं डॉक्टर प्रहलाद चावला के नेतृत्व में किया गया जिसमें 150 हेल्थ केयर वर्कर्स ने ट्रेनिंग ली।एक हफ्ते चले इस कार्यक्रम में 5 दिन में 20 जांच केंद्रों पर 5018 लोगों ने अपनी शुगर जांच कराई। 680 हेल्थ केयर वर्कर्स को ट्रेनिंग दी गई।