Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20241030-WA0053.jpg
PlayPause
previous arrow
next arrow

छठ पर्व की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी ने ली अधिकारियों की बैठक

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद छठ पर्व की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली और निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाएं, श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न होने पाए। खासकर छठ घाटों पर प्रकाश की पूर्ण व्यवस्था कराई जाए, साथ ही बिजली आपूर्ति भी निर्बाध रूप से जारी रहे। बैठक में नगर निगम, विद्युत विभाग, ट्रैफिक विभाग, चिकित्सा विभाग, फायर विभाग के अधिकारियों ने बैठक में भाग लिया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि छठ घाटों पर श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकाश की परेशानी न होने पाए।

कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्वांचल के इस खास पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए संबंधित विभागों के अधिकार अपने-अपने दायित्वों का तत्परता से निर्वाहन करते हुए अपनी तैयारियों को समय से पहले पूर्ण कर लें। जिलाधिकारी ने छठ पर्व के अवसर पर नगर निकायों में छठ घाटों पर की जा रही व्यवस्थाओं के बारे में एक एक कर अधिकारियों से जानकारी ली। छठ के अवसर पर साफ-सफाई, घाटों की बैरिकेडिंग, चेंजिंग रूम, पर्याप्त रोशनी, मेडिकल टीम, पेयजल, शौचालय, घाट की सीढ़ियों आदि के संबंध में किये जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली तथा महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि छठ घाटों पर पुरुष-महिलाओं के लिए चेंजिग रूम की व्यवस्था होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि छठ घाटों पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। कहीं भी कूड़ा-करकट नहीं रहना चाहिए। कूड़े-कचरा का निस्तारण भी सुनिश्वित कराया जाए। इस कार्य को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया जाना चाहिए। मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए छठ घाटों पर एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जाना सुनिश्चित कराया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि छठ घाटों पर चूंकि श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने का अनुमान है इसलिए असामाजिक तत्वों पर निगाह रखने के लिए समूचे क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था कराई जाए। छठ घाटों पर शौचालयों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि छठ घाटों पर जाने के लिए श्रद्धालुओं को जाम जैसी समस्या का सामना न करना पड़े, इसलिए रूट डायवर्ट प्लान का कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि छठ घाट पर अस्थाई चिकित्सालय व एंबुलेंस की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें, साथ ही संयुक्त चिकित्सालय समेत आसपास के निजी अस्पतालों को भी इमरजेंसी पड़ने पर उनसे समन्वय बनाकर रखें। आग आदि की घटनाओं पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी की व्यवस्था छठ घाटों पर कराया जाना सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर भवतोष शंखधर के अलावा नगर निगम, पावर कारपोरेशन, जल निगम, अग्निशमन, पुलिस विभाग, नगर पालिका, नगर पंचायत आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।