यूपी – गाजियाबाद नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने निगम अधिकारियों को गोवर्धन पर्व पर गोवंशों की विशेष पूजन के निर्देश दिए जिसके क्रम में अधिकारियों ने नंदी पार्क गौशाला में गोवर्धन पूजन किया तथा गोवंशों को अपने हाथ से गुड़ खिलाया। पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी आशीष त्रिपाठी द्वारा गौशाला में गोवर्धन बनवाकर उनका पूजन किया तथा बेहतर सफाई व्यवस्था भी कराई गई।
उप मुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ अनुज कुमार सिंह ने बताया कि नगर आयुक्त महोदय के निर्देश अनुसार प्रतिदिन गौशाला में गोवंसो हेतु बेहतर सफाई व्यवस्था कराई जाती है तथा समय-समय पर डॉक्टरों की टीम भी पशुओं के उपचार के लिए भेजी जाती है। उन्होंने बताया गाजियाबाद नगर निगम द्वारा गोवंशों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है, गौशाला में दीपावली भी मनाई गई तथा गोवर्धन पर गोवंशों का पूजन कर उनको गुड और लड्डू खिलाए गए।
महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में गोवंशों की व्यवस्था पर बेहतर ध्यान दिया जा रहा है निगम अधिकारी गोवंशों के रहने वाले स्थान पर विशेष रूप से सफाई का ध्यान दे रहे हैं इसी के साथ-साथ बाहर से आने वाले पशुओं को भी गौशाला में स्थान दिया जा रहा है तथा उनका विशेष ध्यान रखा जा रहा है।