यूपी – गाजियाबाद महानगर कांग्रेस कमेटी ने महान स्वतंत्रता सेनानी, आधुनिक भारत के शिल्पकार, देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जी का जन्मदिवस दलित बस्ती उदल नगर में बाल दिवस के रूप में बच्चों के साथ मनाया। इस अवसर पर बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कापी, पेंसिल, इत्यादि वितरित की गई। कार्यक्रम का संचालन संगठन प्रभारी ओमदत्त गुप्ता ने एवं विक्रांत चौधरी महासचिव ने भी सहयोग किया।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष लोकेश चौधरी ने कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरू जी बच्चों को बहुत प्यार करते थे और उनमें देश का उज्जवल भविष्य देखते थे I अतः नेहरू जी चाहते थे कि बच्चे पढ़ लिख कर सफल नागरिक बने इसी लिए उन्होंने देश में आईआईटी, आईआई ए एम पालीटेक्निक जैसे उच्च शिक्षण संस्थान बनाए जिनमें पढ़ कर देश के युवा पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा केंद्र में बैठी बीजेपी की मोदी सरकार इन सभी शिक्षण संस्थानों को तबाह कर रही और पूंजी पतियों के हाथों में इन्हें बेच कर शिक्षा को प्राइवेट हाथों में सोंप रही है। यह सरकार नहीं चाहती कि हमारे देश के बच्चे पढ़ लिख कर आगे बढ़े।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से ओमदत्त गुप्ता, पूजा मेहता महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष, महेन्द्र गौतम, विक्रांत चौधरी, डॉ रहीसुद्दीन, बलराज सिंह चावड़ा, अनिल बढ़ाना, कुल भूषण मोनू, अनुज चौधरी, महेन्द्र कश्यप, रिजवान मालिक, रियाज अहमद सहित अनेकों कांग्रेस कार्यकर्त्ता तथा क्षेत्र के अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।