यूपी – गाजियाबाद 14 नवंबर मधुमेह दिवस के रूप में मनाया जाता है और इसी क्रम में आई एम ए द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 नवंबर से 19 नवंबर तक मधुमेह दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसकी जानकारी आईएमए गाजियाबाद ब्रांच के पदाधिकारियों द्वारा प्रेस वार्ता के दौरान दी गई।
आई एम ए गाजियाबाद ब्रांच अध्यक्ष डॉक्टर वानी पुरी ने बताया प्रत्येक वर्ष 14 नवंबर “विश्व मधुमेह -दिवस” के रूप में मनाया जाता है, इसी क्रम में आईएमईआई गाजियाबाद ब्रांच द्वारा 14 नवंबर से 18 नवंबर के बीच मधुमेह के विषय पर विभिन्न कार्यशालाओं एवं निशुल्क मधुमेह जांच का प्रयोजन होगा है। उन्होंने बताया 17 नवंबर को सुबह 8:30 से 10:30 बजे तक डीपीएस पब्लिक स्कूल मेरठ रोड में नवी कक्षा से 11वीं कक्षा तक के बच्चों के लिए डॉक्टर प्रहलाद चावला एवं उनके सहयोगी चिकित्सको द्बारा लाइफ़स्टाइल मोडिफिकेशन एवं शुगर ना हो इसके लिए जीवन- शैली, खानपान, एक्सरसाइज पर बच्चों को लेक्चर देंगे। इसके उपरांत 19 नवंबर को डायबिटिक वॉक (वाकाथन) सुबह 7:00 बजे से नवयुग मार्केट पार्क स्थित अंबेडकर पार्क से वाया आरडीसी होकर आईएमए में भवन तक होगी। इसमें सी ए एवं वकीलों के संगठन भी सम्मिलित होगें। इसके उपरान्त आई एम ए भवन पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें डॉ अनिल अग्रवाल सांसद राज्यसभा भारत सरकार एवं सीएमओ गाजियाबाद डॉक्टर भवतोष शंकरधर अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। डॉ प्रहलाद चावला एवं डॉ वी बी जिंदल कार्यक्रम का संचालन करेंगे तथा इस अवसर पर समस्त प्रतिभागियों का हेल्थ चेकअप होगा एवं मरीज का भी हेल्थ चेकअप किया जाएगा। इसी दिन 19 नवंबर को अपराह्न 2:00 बजे से सेंट जोसेफ मरियम हॉस्पिटल में हेल्थ केयर वर्कर्स मधुमेह पर एक कार्यशाला का भी आयोजन किया जाएगा। प्रेस वार्ता में डॉ वानी पुरी अध्यक्ष आई एम ए गाजियाबाद, डॉ प्रहलाद चावला एवं डॉ वी बी जिंदल कार्यक्रम संयोजक, डॉ वीके बत्रा सचिन आई एम ए गाजियाबाद, डॉ नवनीत मौजूद रहे।