यूपी – गाजियाबाद 7 नवम्बर को खेतान पब्लिक स्कुल के खेल के मैदान में “पुरुषोत्तम” के नाम से विद्यालय का वार्षिकोत्सव मनाया गया, जिसमें सभी छात्रों ने मनमोहक प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में खेतान स्कूल के चेयरमैन अनिरुद्ध खेतान, शिक्षा निदेशिका ममता कपूर, प्रोजेक्ट निदेशक आशीष कुमार शर्मा, प्रधानाचार्य आनंद कुमार और उप-प्रधानाचार्या अपराजिता रॉय दास उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जनरल वी० के० सिंह, अन्य अतिथि एयर वाईस मार्शल एल० एन० शर्मा, पर्यावरणविद राज शर्मा व प्रसिद्ध पत्रकार डॉ चेतन आनंद के स्वागत के साथ हुई, जिसके बाद द्वीप प्रज्ज्वलित किया गया। इसके बाद छात्र संघ के अध्यक्ष ने अपने विचार रखे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा बच्चों में संस्कार डालने के लिए रामायण को नाटिका के ज़रिए दर्शाया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सबसे पहले शिव स्त्रोत गायन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके उपरांत ‘कल, आज और कल’ व “पुरुषोत्तम” नाटिका और नृत्य पर छात्रों ने दर्शकों की भरपूर तालियाँ बटोरी।मुख्य अतिथि जनरल वी० के० सिंह ने एक प्रेरक भाषण दिया, जिसमें सफलता प्राप्त करने में कड़ी मेहनत और समर्पण के महत्व पर जोर दिया गया।
उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम का लुत्फ़ उठाया और छात्रो के प्रयासों की जमकर प्रशंसा की। नन्हें-मुन्नों की प्रस्तुति देखकर दर्शकों ने दाँतों तले ऊँगली दबा ली, इन बच्चों की जितनी सराहना की जाए कम है ऐसा दर्शको का मानना था। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य आनंद कुमार ने सभी का धन्यवाद किया तथा छात्रो के उज्जवल भविष्य की कामना की।