यूपी – गाजियाबाद राष्ट्रीय व्यापार मंडल द्वारा 6 नवंबर को जिला अध्यक्ष बाल किशन गुप्ता की अध्यक्षता में के जी 35 कवि नगर गाजियाबाद पर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बढ़ते जानलेवा प्रदूषण पर स्थाई समाधान को लेकर चर्चा की गई। वही सभी को दीपावली पर्व की बधाई देते हुए स्वदेशी सामान का उपयोग करने की अपील की गई।
राष्ट्रीय व्यापार मंडल की बैठक में जन सामान्य से प्रदूषण रहित दीपावली मनाने की अपील करते हुए वर्तमान समय में स्मोग से बचने हेतु आवश्यक कदम उठाकर अपने स्वास्थ्य सम्बन्धी दायित्वों को पूरा करने की अपील की गई। बैठक में पुलिस शासन से आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए अपराधों पर सख्ती से रोक लगाते हुए बेलगाम अपराधियों को यमराज के पास पहुंचाने या जेल की सलाखों के पीछे भेजने की मांग की गई।
बैठक में मुख्य रूप से पंडित अशोक भारतीय बालकिशन गुप्ता के के शुक्ला विशाल जैन वीरेंद्र कंडेरे समीर शर्मा पवन शर्मा सुनील सिंघल उपस्थित रहे।