यूपी – गाजियाबाद मुख्य कार्यपालक अधिकारी, उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने 6 नवंबर को औद्योगिक क्षेत्र लोहा मंडी, बुलंदशहर रोड तथा एस एस जी टी रोड गाजियाबाद की सड़कों नालियों तथा स्ट्रीट लाइट इत्यादि का स्थलीय निरीक्षण करते हुए लोहा मंडी में इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के संगठनों के अध्यक्षों एवं उनके पदाधिकारियो के साथ बैठक की गई।
बैठक के दौरान मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा औद्योगिक क्षेत्र साहिबाबाद साइट-4 हेतु धनराशि रुपए 2,025.31 लाख, लोहा मंडी हेतु 3,746.03 लाख, एस एस जी टी रोड हेतु धनराशि रुपए 2,256.20 लाख तथा बुलंदशहर रोड के लिए रुपए 11,317.96 लाख की लागत से उक्त चारों औद्योगिक क्षेत्रों की सड़कों तथा नालियों के अपग्रेडेशन के कार्य कराए जाने के संबंध में उद्यमियों को अवगत कराया गया। उन्होंने बताया यूपीसीडा द्वारा लोहा मंडी औद्योगिक क्षेत्र में तीन सड़कों का निर्माण कार्य नगर निगम गाजियाबाद के माध्यम से धनराशि रुपए 983.88 लाख द्वारा कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त उक्त चारों औद्योगिक क्षेत्र में रुपए 1,481.66 लाख के विद्युत कार्यों जिनमे हाईमास्ट लाइट एवं एलइडी लाइट सम्मिलित है, का कार्य कराया जाना भी प्रस्तावित है।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा उद्यमियों से अनुरोध किया गया कि औद्योगिक क्षेत्र में अपनी अपनी इकाइयों के बाहर ग्रीन पेविंग करते हुए यह सुनिश्चित करें कि औद्योगिक क्षेत्र में किसी भी तरह का कोई भी वायु प्रदूषण होने ना पाए। उद्यमियों द्वारा मुख्य कार्यपालक अधिकारी से ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना किए जाने हेतु तथा औद्योगिक क्षेत्र एस एस जी टी रोड में पार्कों की चाहरदीवारी किए जाने तथा भूखंडों में बनाए गए ढाबे एवं खुली हुई शराब की दुकान, मुर्गा मंडी आदि को अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही हेतु मांग की गई। इस सम्बन्ध में मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा नगर निगम के उपस्थित अधिशासी अभियंता श्री जैदी को अतिक्रमण हटाए जाने के संबंध में प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही बैठक में उपस्थित यूपीसीडा के अधिकारियों को इस संबंध में समन्वय स्थापित करते हुए अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। अंत में उद्यमियों ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी का यूपीसीडा द्वारा कराए जा रहे कार्यों हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
बैठक में प्रमुख रूप से यूपीसीडा के उप महाप्रबंधक आर एस यादव, क्षेत्रीय प्रबंधक प्रदीप सत्यार्थी व उद्यमियों में अतुल जैन, अरुण शर्मा, राजकुमार अग्रवाल, सुशील अरोड़ा, राजीव अरोड़ा, हरिओम चौहान, महेश अग्रवाल, दिनेश मक्कड़, मुकेश गुप्ता, दिनेश मित्तल एवं सत्य भूषण मुख्य रूप से उपस्थित रहे।