यूपी – लखनऊ 6 नवम्बर को ओ0बी0सी0 मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारियों की लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय पर महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गयी। जिसमें उत्तर प्रदेश के मोर्चा के सह प्रभारी, प्रदेश पदाधिकारी, क्षेत्र अध्यक्ष व क्षेत्र महामंत्री उपस्थित रहे।उ0प्र0 सरकार में मंत्री एवं भाजपा, ओ0बी0सी0 मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र कश्यप ने बताया कि ओ0बी0सी0 मोर्चा के माध्यम से 2 लाख नये ओ0बी0सी0 कार्यकर्ता तैयार करने का कार्य अब अन्तिम पड़ाव पर है। उ0प्र0 की 403 विधानसभाओं पर 10 अलग पिछड़े समाजों के 500 कार्यकर्ता तैयार कर लिए गये हैं। सम्पूर्ण उ0प्र0 में क्षेत्र स्तर पर सोशल मीडिया की कार्यशालाएं सम्पन्न हो चुकी हैं व नवम्बर माह के अन्दर समस्त जिलों की कार्यशालाएं भी सम्पन्न कर ली जायेंगी।
मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने बताया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अन्तर्गत लाभार्थी समाजों के साथ बैठके करके प्रचार-प्रसार का कार्य भी किया जायेगा। जिसमें प्रदेश व क्षेत्र तथा जिला एवं मण्डल स्तर तक प्रभारी एवं सह प्रभारियां की नियुक्ति की जायेगी।
उन्होंने बताया कि युगपुरूष देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विगत 9 वर्षों में हमारी सरकार द्वारा न केवल वंचित, शोषित लोगों को मुख्य धारा से जोड़ा बल्कि उनका सशक्तिकरण भी किया है। आज दुनिया के बड़े-बड़े अर्थशास्त्री, विश्लेषक, विचारक सभी एक स्वर में कह रहे हैं कि 21वी सदी भारत की सदी है। आज पूरी दुनिया भारत को लेकर एक विश्वास से भरी हुई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार के नौ साल के नौ प्रमुख आधार सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण, नवाचार, दृढ़ इच्छाशक्ति, भ्रष्टाचर और आवंकवाद पर जीरो टोलरेंस, नीतिगत पहल, साहसिक निर्णय तथा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास रहा है उसी क्रम में उत्तर प्रदेश आगामी अभियानों मेंं ओबीसी मोर्चा अपनी मुख्य भूमिका निभाएगा।
मंत्री कश्यप जी ने बताया कि कांग्रेस, सपा व बसपा की सरकारें जब सत्ता में होती हैं तो पिछड़े वर्ग के लोगों का शोषण करती हैं और जब सत्ता से पृथक हो जाती है तब वह पिछड़े समाज के हितकारी होने का ढोंग रचाती हैं। पूरे देश को ज्ञात है कि परिवारवादी जातिवादी एवं साम्प्रदायिक तुष्टीकरण की राजनीति यह सभी दल करते हैं। भाई भतीजे के विकास को पिछड़ों का विकास बताकर बहलाने का कार्य अब नहीं चलेगा। पिछड़ा व अति पिछड़ा समाज अब सजग हो चुका है और वह जान चुका है कि उनके हित में फैसले लेने का माद्दा सिर्फ देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी व प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी में है। भाजपा के लोग सिर्फ कहते ही नहीं बल्कि करके भी दिखाया है।