यूपी – गाजियाबाद समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्ध आश्रम दुहाई में 5 नवंबर को ग्लोबल हैप्पीनेस फाउंडेशन के सहयोग से एक वृहद मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में सभी वृद्ध जनों के स्वास्थ्य का गहन परीक्षण किया गया। उनके ब्लड प्रेशर, मधुमेह व हृदय रोग की जांच मौके पर ही की गई। जिन वृद्ध जनों को आवश्यकता थी उनकी ECG , PFT भी की गई। सभी वृद्ध जनों को आवश्यक दवाइयां व उपकरण वितरित किए गए। कुछ वृद्ध जनों को, जिन्हें चलने में कठिनाई थी उन्हें एनवीएनयू फाउंडेशन एडीएम सिटी गंभीर सिंह की बेटी अलीशा द्वारा वाकर भी वितरित किया गया। इस अवसर पर दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर हिबू तमांग, अपर जिलाधिकारी नगर गंभीर सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमर जीत सिंह, वी.के. गोयल ग्लोबल हैप्पीनेस फाउंडेशन, डॉक्टर सुनील दत्त अध्यक्ष ग्लोबल हैप्पीनेस फाउंडेशन, डॉक्टर आयुष सिंघल, मीडिया प्रभारी आशुतोष उपस्थित रहे। राधिका राजपूत निदेशक ग्लोबल हैप्पीनेस फाउंडेशन व उनकी टीम ने सभी वृद्ध जनों का मेडिकल परीक्षण किया और उनको आवश्यक दवाइयां तथा उपकरणों का वितरण किया।
इस मौके पर हिबू तमांग ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर दिल्ली पुलिस ने अपना जन्मदीन भी वृद्ध जनों के साथ केक काटकर मनाया।