यूपी – गाजियाबाद महिंद्रा एंक्लेव स्थित होली पब्लिक स्कूल में दीपावली के उपलक्ष में दीप-फियेस्टा का आयोजन किया गया। स्कूल के बच्चों ने स्टाल लगाकर बड़े ही उत्साह और धूमधाम से दीपावली उत्सव मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव के साथ समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामदुलार यादव, सी ए राजीव गर्ग, सी ए ज्योत्सना गर्ग, डॉ दिनेश कुमार एवं स्कूल प्रिंसिपल उषा ने फीता काट कर किया।
मुख्य अतिथि अशोक श्रीवास्तव ने उपस्थित बच्चों एवं अन्य स्थानीय निवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति ही है जिसमें हम अनेक प्रकार के तीज – त्यौहार मनाते हैं ऐसा अन्य दुनिया के किसी भी देश में नहीं होता है। उन्होंने कहा ऐसे आयोजन करने से बच्चों के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होती है क्योंकि आत्मविश्वास जीवन के हर क्षेत्र में आवश्यक है चाहे वह पढ़ाई हो, कोई कारोबार हो, नौकरी हो या फिर अन्य कोई व्यवसाय। ऐसे कार्यक्रम करने से बच्चों में उत्साह, उमंग एवं ऊर्जा का संचार होता है। विशिष्ट अतिथि रामदुलार यादव ने कहा कि यह हमारी भारतीय परंपरा है जिसमें हम अपने अध्यापकों को भी देवताओं के समान पूज्य मानते हैं। अपनी संस्कृति को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने का माध्यम ऐसे ही आयोजन होते है इसलिए ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अशोक श्रीवास्तव ने रावण की भूमिका निभाने वाले कृष्णा को गोल्ड मेडल, हनुमान की भूमिका वाले को सिल्वर मेडल एवं सीता का रोल करने वाले को ब्रांज मेडल देकर सम्मानित किया।
दीप-फियेस्टा का समापन पूर्व विधायक भारतीय जनता पार्टी कृष्ण वीर सिंह सिरोही ने किया। इस अवसर पर सिरोही जी ने सभी बच्चों अभिभावकों एवं स्थानीय निवासियों को दिवाली की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी आधुनिकता के नाम पर अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को भूलते जा रही है जिससे हमारे मानवीय मूल्यों का ह्रास हो रहा है और आपस में असहिष्णुता बढ़ती जा रही है। श्री सिरोही ने कहा हमारे पर्व – त्यौहार हमें प्रकृति की ओर ले जाते हैं उन्हें मनाने से आपस में प्रेम, सहयोग, दया -भाव आदि मानवीय मूल्य का विकास होता है। इन मानवीय मूल्यों को संजोकर रखना और अगली पीढ़ी तक पहुंचाने में अहम भूमिका है और वह भली भांति अपने इस दायित्व का निर्वाह कर रहे हैं। श्री सिरोही ने इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं विजेताओं में को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि देवेन्द्र कुमार ने सभी को दीपावली की बधाई देते हुए कहा कि स्कूल ही एक ऐसा माध्यम है जहां पर पढ़ाई के साथ-साथ जीवन के अन्य सभी क्षेत्र चाहे अनुशासन हो, कौशल विकास हो, व्यापारिक समझ हो, संस्कृति हो या अन्य कोई भी विषय सभी को स्कूलों में ही सिखाया जाता है। स्कूल प्रिंसिपल उषा ने सभी अतिथियों अभिभावकों एवं उपस्थित जन सामान्य को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम मेला इंचार्ज श्रीमती निर्देश कुमारी, स्वागत इंचार्ज आकांक्षा एवं शिवकुमारी, अनुशासन इंचार्ज माउ मंडल, साज-सज्जा इंचार्ज भावना एवं सीमा के निर्देशन में संपूर्ण हुआ। स्कूल के बच्चों खुशी सुहानी शगुन दीक्षा साक्षी तासू सोनी गुड़िया भारती खुशबू हिमांशु कृतिका लवी नित्या दुर्गेश कंचन कामिनी आदि ने सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का संचालन डॉ अंशु भावना ने किया।