यूपी – गाजियाबाद विवेकानंद नगर स्थित अंडर प्रिविलेज बच्चों के स्कूल सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में आई एम ए गाजियाबाद द्वारा 9 वर्ष से 15 वर्ष आयु की 30 बेटियों को फ्री एचपीवी वैक्सीन (गारडसिल-4 ) लगाई गई। जिसके स्पॉन्सर सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग ग्रुप एवं लायंस क्लब गाजियाबाद रहे।
आईएमए द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कलकि ट्रस्ट की भागीदारी रही। इस कार्यक्रम में लायंस क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर अनंतवीर जैन, लायंस राजेश मित्तल एवं सालासर टेक्नो की तरफ से तृप्ति विद्या मंदिर स्कूल की तरफ से प्रधानाचार्य शालू सिंह आईएमए व कलकि ट्रस्ट की तरफ से डॉक्टर वाणी पुरी रावत, डॉक्टर नीलू खनेजा, डॉक्टर अर्चना शर्मा, डॉक्टर अर्चना कंसल एवं डॉ अरुणा अग्रवाल उपस्थिति रही इन्होंने इस कार्यक्रम में एचपीवी डीएनए टेस्टिंग की अवेयरनेस के लिए चर्चा की। 30 से 65 वर्ष की आयु में सर्वाइकल कैंसर के लिए नियमित 5 साल पर जांच कराने के लिए बच्चों के पेरेंट्स (महिलाओं) का ज्ञानवर्धन किया।