Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
PlayPause
previous arrow
next arrow

दबंगों ने भूमि पर कब्जा करने के लिए 48 बीघे खड़ी फसल को काटा

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद दबंगों द्वारा जमीन पर कब्जा करने की नियत से 48 बीघे में खड़ी गेहूं और जई की फसल को काटने व विरोध करने पर धमकी देने को लेकर ग्राम सदरपुर, थाना मधुबन बापूधाम निवासी चंद्रपाल पुत्र अजब सिंह ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए दबंगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और अपने परिवार और जानमाल की सुरक्षा की मांग की है।


जिलाधिकारी कार्यालय पर 12 मई को अपने समर्थकों के साथ प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए पीड़ित किसान ने बताया कि विपक्षीगण राहुल, भूपेंद्र, उपेंद्र और डब्बू, जो कि ग्राम सदरपुर निवासी है, उनकी गैरमौजूदगी में लगभग 48 बीघे में खड़ी उनकी गेहूं और जई की फसल को 27 अप्रैल को जबरन काटकर ले गए। इसके बाद पीड़ित किसान जब अपने परिवारजनों के साथ विपक्षीगण के घर गया तो उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग किया और किसान और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। किसान ने बताया कि विपक्षीगणों ने कई बार उन्हें हथियारों से डराने, धमकाने की कोशिश भी की है। जिससे उन्हें लगातार जानमाल का खतरा बना हुआ है और उनके परिवार में भय का माहौल बना हुआ है।
पीड़ित किसान ने जिलाधिकारी से मांग की है कि विपक्षीगण राहुल उर्फ डैनी पुत्र करन सिंह, बोबी पुत्र इंद्रपाल, भूपेंद्र उर्फ भूरे पुत्र सतपाल, डब्बू और उपेंद्र पुत्र किरनपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए और उनके परिवार की जानमाल की सुरक्षा कराई जाए।