यूपी – गाजियाबाद मेरठ रोड स्थित राजकुमार गोयल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में ऐकेटीयू लखनऊ द्वारा डॉ. अब्दुल कलाम इंटर यूनिवर्सिटी खेल-कूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ 3 नवंबर से हुआ। 4 नवंबर तक चलने वाली इन खेल प्रतियोगिताओं के पहले दिन विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया जिसमें भालाफेंक, दौड़, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, कब्बड़ी, खो खो , बैडमिंटन, चेस और टेबल टेनिस शामिल रहे। एकेटीयू लखनऊ ने गाजियाबाद जोन में आरकेजीटी कॉलेज को जोनल सेंटर बनाया है।
खेल प्रतियोगिताओं का आरंभ दीप प्रज्ज्वलन, सरस्वती वंदना व विश्वविद्यालय के कुलगीत के साथ हुआ। 19 महाविद्यालयों के 1000 से अधिक छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने विद्यालयों के फ्लैग के साथ व मसाल हाथ में लेकर मार्च किया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि एंबेसडर महेश सचदेव आईएफएस ने सभी खेल प्रतियोगियों को खेल में भाग लेने के लिए बधाई दी व उनकी जीत के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की।
स्टूडेंट एक्टिविटीज काउंसिल की अध्यक्षा डा. पूनम सी कुमार ने सभी प्रतियोगियों का स्वागत किया व उन्हें विभिन्न प्रकार के इवेंट्स के आयोजन के बारे में अवगत कराया। जोनल फेस्ट के कन्वीनर आलोक कुमार त्यागी ने सभी प्रतियोगियों को खेलों से संबंधित रूल्स व रेगुलेशन से अवगत कराया।
आरकेजीआईटी ग्रुप के वाइस चेयरमैन अक्षत गोयल, ग्रुप एडवाइजर प्रो. लक्ष्मण प्रसाद, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. डी.के. चौहान, संस्थान के निदेशक डॉ.बी.सी. शर्मा, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर एच.जी. गर्ग ने प्रतियोगिता में भाग लेने आए विभिन्न विद्यालयों से सभी छात्र-छात्राओं का स्वागत किया व उनको खेलों में उत्साह के साथ भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में कॉलेज ऑफ फार्मेसी की प्रिंसिपल डॉ. मोनिका सचदेवा, बीसीए कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. मोहित जिंदल, डीन एकेडमिक डॉ. रविंद्र कुमार यादव, डीन ईआईआई डॉ. पुनीत चंद्र श्रीवास्तव, डीन एक्रीडिटेशन डॉ. रामेंद्र सिंह व सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।