Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20240907-WA0005
IMG-20240914-WA0017
PlayPause
previous arrow
next arrow

मेवाड़ में ’परिचय-2023’ समारोह में नवागंतुक विद्यार्थियों का किया स्वागत

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रमों के जरिये खूब धमाल मचाया

अपने गुणों को ध्यान में रखकर अपना लक्ष्य निर्धारित करें : डॉ अशोक कुमार गदिया

यूपी – गाजियाबाद वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में ’परिचय-2023’ नाम से आयोजित नवागंतुक स्वागत समारोह में विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रमों के जरिये खूब धमाल मचाया। रेट्रो थीम पर आधारित बहुआयामी रंगारंग कार्यक्रम व संदेशपरक फैशन शो समारोह का मुख्य आकर्षण रहा। श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर छात्र आयुष राज सिंह को मिस्टर तो छात्रा पलक को मिस फ्रेशर चुना गया। उन्हें पुरस्कृत भी किया गया। परिचय समारोह भारतीय शिक्षा मंडल मेरठ प्रांत के युवा आयाम अभियान के साथ मिलकर हुआ। समारोह में भारतीय शिक्षण मंडल के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष डॉ. उमा शंकर पचौरी मुख्य अतिथि थे। मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया एवं निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने उन्हें शॉल एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। अयोध्या से पधारे योगगुरु स्वामी महेश योगी को भी शॉल एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।

डॉ. पचौरी ने कहा कि कमजोर को जो ताकत दे वही गुरु है। गुरु आदरणीय है लेकिन आज गुरु और शिष्य परम्परा में विश्वास खत्म होता जा रहा है। इसे पुनः स्थापित करने के लिए भारतीय शिक्षण मंडल अखिल भारतीय स्तर पर प्रयासरत है।

डॉ. अशोक कुमार गदिया ने विद्यार्थियों को कहा कि यही उम्र है। इसमें जितनी मेहनत करके सीख सकते हो, सीख लो, करियर बनाने में यही सबकुछ काम आएगा। बड़े सपने देखो और उसे साकार करो। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन ऐसे जैसे गर्म लोहा। इसे पीटकर जिस शक्ल में ढाल लो, उसी में ढल जाता है। इसलिए खूब तपो, खूब मेहनत करो, खूब पढ़ो, एक दिन मेहनत रंग जरूर लाएगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण है अनुशासन। जीवन को अनुशासन में ढालोगे तो जीवन सुखमय और कामयाब बनेगा। अपने गुणों को ध्यान में रखकर अपना लक्ष्य निर्धारित करें और इसे पाने के लिए ईमानदारी से कड़ी मेहनत करें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में मेवाड़ प्रबंधन कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा। मेवाड़ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही भारतीय शिक्षण मंडल के मेरठ प्रांत की प्रगति रिपोर्ट पढ़ी और भावी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

समारोह में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब समां बांधा। विद्यार्थी खुशी वर्मा और सान्या खान ने मेवाड़ इंस्टीट्यूशंस में अपने अनुभव सबके साथ बांटे। विभिन्न डांस ग्रुपों ने बेहतरीन नृत्य प्रदर्शन के जरिये समारोह को नई उड़ान दी। फैशन शो, एकल व समूह नृत्य के अलावा विद्यार्थियों ने मेवाड़ इंस्टीट्यूशंस के अनुभवों को भी आपस में बांटा। शिखा, सूजल, मुस्कान, रिया एंड ग्रुप, सपना, शैफाली, मनीष, गीतिका एंड ग्रुप, मानसी, प्रियंका, शिखा, निखिल एंड ग्रुप, इकरा, प्रियांशी, अभिषेक, प्राची एंड ग्रुप, प्रज्ञा, गरिमा एंड ग्रुप, करिश्मा एंड ग्रुप, जैसमिन एंड ग्रुप आदि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोहा। समारोह में मेवाड़ का तमाम शिक्षण स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे। समारोह का सफल संचालन अमित पाराशर ने किया।