Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20240907-WA0005
PlayPause
previous arrow
next arrow

राष्ट्रीय बहुजन एकता महासंघ ने विभिन्न मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद 30 अक्टूबर को राष्ट्रीय बहुजन एकता महासंघ मोदीनगर की ओर से निजीकरण रोकने व राष्ट्रीयकरण की नीति लागू करने, पूरे देश में समान शिक्षा प्रणाली लागू करने, पूरे देश में समान स्वास्थ्य प्रणाली लागू करने, भारत के संविधान के विरोधियों पर सख्त कार्रवाई करने आदि की मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया जिसके बाद एसडीएम मोदीनगर के माध्यम से भारत की राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजा गया।

बस स्टैण्ड मोदीनगर के सामने स्थित बाबा साहब डॉ. बीआर अम्बेडकर जी की प्रतिमा के पास सुबह 10 बजे लगभग सैकड़ों लोग एकत्रित हुए वहां पर बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित की और समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष देवव्रत धामा, लोकदल नगर अध्यक्ष विनोद गौतम, बसपा नेता मोहित जाटव, अनिल गौतम, आसपा नेता देवेंद्र ठेकेदार, सतपाल गौतम, अशोक चौधरी, जगमोहन फौजी, विजयराज ने एकत्रित लोगों की सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिसनपाल भारती ने की और संचालन महासंघ के अध्यक्ष जय सिंह केन द्वारा किया गया। इस मौके पर अतर सिंह महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष भी शामिल रहे। इसके बाद महासंघ के अध्यक्ष जयसिंह केन के नेतृत्व में तहसील परिसर मोदीनगर पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा।