यूपी – गाजियाबाद 29 अक्टूबर को सर्वोदय नगर के शिव मंदिर प्रांगण में सर्वोदय नगर आर डब्ल्यू ए की बैठक स्थानीय मुद्दों को लेकर हुई। सर्वोदय नगर आर डब्ल्यू ए के पदाधिकारी के अलावा स्थानीय पार्षद ओम प्रकाश ओड एवं लाइन पार क्षेत्र वेलफेयर एसोसिएशन प्रताप विहार के अध्यक्ष राम अवतार यादव महासचिव वी पी सिंह एवं कोषाध्यक्ष राजपाल शर्मा ने भाग लिया।
सर्वोदय नगर में जल भराव की समस्या अत्यंत गंभीर है जिस पर सभी गणमान्य व्यक्तियों ने अपने सुझाव एवं समाधान रखें। महासचिव वी पी सिंह द्वारा अब तक की गई कार्रवाई से अवगत कराया तथा निर्णय लिया गया कि महापौर को विज्ञापन दिया जाएगा एवं मंगल दिवस में नगर आयुक्त को भी ज्ञापन देकर जल भराव के समाधान पर अब तक की गई कार्यवाही के बारे में भी जानकारी ली जाएगी। नगरआयुक्त से क्षेत्र में हो रही पीने के पानी की समस्या को दूर करने के लिए गंगाजल की आपूर्ति करने के लिए ज्ञापन दिया जाएगा। गंगाजल की आपूर्ति होने से क्षेत्र का वाटर लेवल में भी सुधार हो सकेगा। बैठक में लाइन पार क्षेत्र वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राम अवतार यादव द्वारा सेक्टर 62 नोएडा से मेट्रो का विस्तार रेलवे स्टेशन गाजियाबाद एवं लाल कुआं तक करने के लिए प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए प्रस्ताव रखा जिसका सभी ने सर्वसम्मति ध्वनिमति से समर्थन किया।
स्थानीय पार्षद ओमप्रकाश ओड ने छोटी-मोटी समस्याओं का निराकरण एवं कराए जा रहे विकास कार्यों के बारे में अवगत कराया। सर्वोदय नगर आरडब्ल्यूए के सचिव प्रताप नारायण चतुर्वेदी ने मुख्य जल भराव की समस्या के सुधार हेतु किए गए प्रयासों से अवगत कराया एवं आगे आने वाले चुनाव में जल भराव की समस्या, गंगाजल की आपूर्ति एवं मेट्रो रेल के विस्तारीकरण को मेन मुद्दा बनाए जाने पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास हुआ। सर्वोदय नगर के अध्यक्ष सी के शर्मा ने हाउस टैक्स के बारे में की गई कार्यवाही से अवगत काराया एवं बैठक में आए गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद किया। बैठक में उपाध्यक्ष श्यामचंद शर्मा, छत्रपाल सिंह, बलवंत, राममिलन, कमल शर्मा, कुशल पाल सिंह उपस्थित रहे।