Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20240907-WA0005
PlayPause
previous arrow
next arrow

16 देशों के प्रतिनिधि पहुंचे जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल विजयनगर ने सोमवार को वसुधैव कुटुम्बकम की मिसाल कायम की। 16 देशों के प्रतिनिधि ग्लोबल पेडागॉजिकल एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत संस्कृति एवं शिक्षा पद्वति की जानकारी हेतु स्कूल पहुंचे, जिनका स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भारतीय परम्परा के अनुसार मस्तक पर तिलक कर जोरदार स्वागत किया। स्कूल के बच्चों ने मेहमानों के सम्मान में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए तो वे भी खुद को रोक नहीं पाए और बच्चों के साथ उन्होंने भी कदम से कदम मिलाया।

समारोह का उदघाटन स्कूल के चेयरमैन जे के गौड़ ने किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में आयोजित G.20 सम्मेलन ऐतिहासिक रूप से सफल रहा था और उसने देश का गौरव पूरे विश्व में बढ़ाया था। आज स्कूल ही नहीं पूरे गाजियाबाद के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण है कि पहली बार एक साथ 16 देशों के प्रतिनिधि यहां आए हैं। ग्लोबल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत 16 देशों के प्रतिनिधियों के स्कूल में आने से स्कूल ही नहीं पूरे गाजियाबाद का परचम इंटरनेशनल लेवल पर फहराएगा। 16 देशों के प्रतिनिधियों के अपने देशों की संस्कृति, रहन-सहन व शिक्षा सम्बंधी विचार-विमर्श करने से गाजियाबाद के बच्चों के लिए इंटरनेशनल लेवल की शिक्षा प्राप्त करने व विदेशों में जॉब करने के रास्ते खुलेंगे।

स्कूल के निदेशक डॉ करूण गौड़ ने कहा कि 16 देशों के प्रतिनिधियों के एक ही मंच पर एकत्रित होने से हमें शिक्षा के क्षेत्र में नित हो रहे नए बदलाव, नई-नई तकनीक को समझने का मौका तो मिलेगा ही साथ ही इस क्षेत्र में आ रही चुनौतियों से निपटने में भी मदद मिलेगी। इटली, डेनमार्क, रोमानिया, अफ्रीका, श्रीलंका, कजाकिस्तान, जापान, जार्डन, यमन, मलेशिया, रूस, नेपाल, सोमाली आदि देशों के प्रतिनिधियों ने जहां हमारे देश की प्राचीन गौरवमयी संस्कृति व शिक्षण पद्धति की जानकारी ली, वहीं अपनी देश की संस्कृति एवं शिक्षा पद्धति से स्कूल के बच्चों को अवगत कराया। प्रधानाचार्य अंजू गौड़ ने कहा कि स्कूल का उददेश्य अपने बच्चों को विश्व स्तर की शिक्षा प्रदान करना है ताकि वे बड़ी से बड़ी चुनौती से भी निपटकर अपनी सफलता का रास्ता खुद बना सकें। इसी उददेश्य के तहत ग्लोबल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत आज 16 देशों के प्रतिनिधि स्कूल में आए और शिक्षा को रोचक, सरल बनाने के साथ-साथ नई-नई तकनीक का फायदा बच्चों तक कैसे पहुंचाया जाए आदि को लेकर चर्चा की। स्कूल ही नही गाजियाबाद के लिए भी आज का दिन ऐतिहासिक है कि इतने देशों प्रतिनिधि पहली बार गाजियाबाद आए हैं। विदेशी प्रतिनिधियों ने स्कूल की शिक्षण पद्धति, बच्चों की सीखने की ललक, किसी भी विषय को तुरंत ग्रहण कर लेने की क्षमता आदि की सराहना की। विदेशी प्रतिनिधि स्कूल द्वारा किए गए स्वागत से भी अभिमत रहे। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के डारेक्टर करूण कुमार गौड़ व प्रधानाचार्या अंजू गौड़ ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।