Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20240907-WA0005
PlayPause
previous arrow
next arrow

छात्राओं ने चित्रकला के माध्यम से महिला शक्ति को दर्शाया

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin



बीडीपीएस स्कूल में वाई डब्लु एच ट्रस्ट ने आयोजित की चित्रकला प्रतियोगिता

यूपी – गाजियाबाद बीडीपीएस मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल इंदरगढ़ी गाजियाबाद में मातृशक्ति को आगे बढ़ाने एवं सरकार के मिशन शक्ति से प्रभावित होकर वाई डब्लु एच ट्रस्ट ने छात्राओं में जागरूकता पैदा करने के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया। श्रेष्ठ चित्रकला करने वाली छात्राओं को मुख्य अतिथि अपर जिला अधिकारी नगर गंभीर सिंह द्वारा प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में लड़कियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। डॉक्टर, शिक्षक, वैज्ञानिक, पायलट, आईएएस, आईपीएस बन रही है वहीं देश की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन भी लड़कियां चल रही। आज के समय में लड़कियों के पास अनेक अवसर है। समाज बदल रहा है लड़कियां कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है वही हर क्षेत्र में प्रतिनिधित्व कर रही है सरकार ने भी लड़कियों को अनेकों अफसर प्रदान किये।

वाई डब्लु एच ट्रस्ट की अध्यक्ष यशोदा गौतम ने बताया कि मिशन शक्ति के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 300 छात्राओं ने आधुनिक महिलाओं के अनेकों रूपों को ड्राइंग शीट पर उतारा। चित्रकला प्रतियोगिता में ‘ए’ वर्ग में तमन्ना प्रथम रही, सुरक्षा दूसरे स्थान पर रही एम गरिमा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वर्ग ‘बी’ में सेजल सिंह ने पहला स्थान प्राप्त किया, दूसरे स्थान पर शगुन तथा तीसरे स्थान पर खुशी रही। पुरस्कार वितरण के दौरान आए हुए अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य चंद्रपाल ने किया। कार्यक्रम का संचालन योगेश कुमार द्वारा किया गया वहीं आभार व्यक्त प्रबंधक मनजीत सिंह भाटिया ने किया। इस अवसर पर मनमोहन, टी कर्दम, शुभम कर्दम, योगिता, अनुराग, रहीस, ललित कुमार एवं विद्यालय के शिक्षक – शिक्षिका मौजूद रहे।