यूपी – गाजियाबाद 29 अक्टूबर को कविनगर स्थित लायंस क्लब नेत्र चिकित्सालय एनेक्सी भवन में वरिष्ठ नागरिक पेंशनर सेवा संस्थान उत्तर प्रदेश, जनपद शाखा- गाजियाबाद का विशाल अधिवेशन आयोजित हुआ। अधिवेशन का शुभारंभ अपर जिला मजिस्ट्रेट नगर गंभीर सिंह ने किया। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ नागरिक पेंशनर सेवा संस्थान के प्रांतीय महामंत्री बी के तिवारी द्वारा की गई। अधिवेशन में संचालन असगर अहमद द्वारा किया गया। सम्मेलन मे वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स सेवा संस्थान जनपद इकाई महोबा के संयुक्त मन्त्री राजेन्द्र कुमार सक्सैना एवं संगठन मन्त्री जगदीश कुमार अतिथि के रूप मे मंच पर उपस्थित रहे।
सम्मेलन में पेंशनर्स की समस्याओं की बाबत 22 सूत्री मांग पत्र सर्व सम्मति से सदन द्वारा पारित किया गया। जिसमें प्रमुख मांगे पेंशनर एवं वृद्ध जनों की कैशलेस चिकित्सा व चिकित्सा प्रतिपूर्ति। पेंशन एवं चिकित्सा प्रतिपूर्ति को आयकर के दायरे से बाहर रखा जाना। विभिन्न विभागों में पेंशनर्स की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता एवं गंभीरता के साथ किए जाने की मांग की गई। सम्मेलन में एस पी सिंह चेयरमैन/संरक्षक, राकेश शर्मा जिला अध्यक्ष, राकेश चंद्र अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सहित विभिन्न विभागों के पेंशनर प्रतिनिधि मौजूद रहे। जिनमे डॉक्टर उमेश चंद्र गुप्ता, डॉक्टर विनोद कुमार, डॉक्टर आर के वर्मा, गजे सिंह, महावीर नागर, सुनील त्यागी, जनेश्वर सिंह, कैलाश चंद्र शर्मा, जसवंत सिंह, जसमेर सिंह, संगीता भारती, स्वराज शर्मा, उषा कौशिक, पुष्पालाल सहित कई सौ की संख्या में पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक मौजूद थे। अधिवेशन के दूसरे चरण में अगले दो वर्षों के लिए कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें चेयरमैन/संरक्षक पद पर सुरेश पाल सिंह, जिला अध्यक्ष पद पर राकेश शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर राकेश चंद्र अग्रवाल एवं सचिव पद पर राजकुमार सिंह निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए।