यूपी – गाजियाबाद एच. आर. आई. टी. इंस्टिट्यूट में कोटक सिक्योरिटीज और एनआईएसएम के साथ मिलकर बी.कॉम, बी.बी.ए., बी.सी.ए., बी.टेक एवं बी.फार्मा. के छात्रों के लिए वित्तीय शिक्षा पर प्रमाणीकरण कार्यशाला ‘कोना कोना शिक्षा’ का आयोजन किया गया।
कोना कोना शिक्षा छात्रों को व्यक्तिगत वित्त, प्रतिभूति बाजारों में निवेश के बुनियादी सिद्धांतों, निवेश सिद्धांतों और प्रथाओं आदि के ज्ञान से सशक्त बनाएगी I इस कार्यशाला का उद्देश्य वित्तीय रूप से जानकारऔर कुशल युवाओं को तैयार करना और करियर के अवसरों को खोलना है। संसाधन व्यक्ति चंद्रेश गुप्ता ने 2 दिनों की कार्यशाला का आयोजन किया, जहां छात्रों ने वित्तीय शिक्षा की जटिलताओं को 10 घंटे की कठोर प्रशिक्षण माड्यूल के माध्यम से सीखा। यह एक ‘हैंड्स ऑन’ कार्यशाला थी और छात्रो ने इसमें उत्साह से भाग लिया।
प्रोग्राम को एच. आर. आई. टी. ग्रुप के वाइस चेयरमैन अंजुल अग्रवाल द्वारा प्रेरणादायक भाषण के साथ शुरू किया गया था, इसके साथ ही एचआरआईटी के निदेशक डॉ. एन.के. शर्मा और महानिदेशक डॉ. वी.के. जैन और सीसीएस विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम निदेशक डॉ. निर्दोष अग्रवाल ने कार्य शाला को आरम्भ किया। कार्यकारी अध्यक्ष प्रोफेसर आर.पी. पांडेय थे।
‘कोना कोना शिक्षा’ कार्यशाला ने छात्रों को वित्त शिक्षा के महत्वपूर्ण पहलुओं के साथ अवगत कराया और उन्हें वित्तीय बाजार की समीक्षा करने और निवेश संबंधी नए दिशानिर्देशों की समझ प्रदान की। यह एक ‘हैंड्स ऑन’ कार्यशाला थी और जिसमें छात्रों के अलावा शिक्षक गण प्रोफेसर राजकुमार तेवतिया, प्रोफेसर सचिन, प्रोफेसर रवि शंकर श्रीवास्तव, प्रोफेसर आकांक्षा त्यागी, प्रोफेसर भावना चौधरी एवं प्रोफेसर शोभित खत्री ने इसमें भाग लिया।