यूपी – गाजियाबाद गुरुवार को गाजियाबाद के सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ. विजय कुमार सिंह गाजियाबाद में ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत आईटीसी मोहन नगर में और जिला हापुड़ में स्थित मनोहर रिजेंसी में उपस्थित हुए।
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत आयोजित ‘अमृत कलश यात्रा’ को मंत्री वी.के. सिंह ने आईटीसी मोहन नगर व मनोहर रिजेंसी हापुड़ से रवाना किया। दोनों कार्यक्रम में वीके सिंह ने ‘अमृत कलश यात्रा’ को हरी झंडी दिखाकर राजधानी दिल्ली के लिए भेजा। इन कार्यक्रमों में वीके सिंह ने सभी गाजियाबाद संसदीय क्षेत्रवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी कि उन्होंने अपने गांव, अपने क्षेत्र से मिट्टी इकट्ठा कर देश के वीर-वीरांगनाओं को नमन किया है। इस अभियान के दौरान गाजियाबाद संसदीय क्षेत्र के सभी शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा हमारे वीरों की वीरता को याद करने के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू किया गया यह गौरवशाली अभियान आज हिंदुस्तान की एक बड़ी मुहिम बन गया है। इन कार्यक्रमों में मंत्री जनरल डॉ. वीके सिंह के साथ गाजियाबाद कार्यक्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर, जिलाध्यक्ष सतपाल प्रधान, महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि गण और जिला हापुड़ में जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा, हापुड़ के विधायक विजयपाल आढ़ती, गढ़मुक्तेश्वर के विधायक हरेंद्र तेवतिया, जिला अध्यक्ष नरेश तोमर, सभी ब्लॉक प्रमुख, अधिकारीगण व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।