यूपी – गाजियाबाद गुरुवार को लोहिया नगर स्थित हिंदी भवन में अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा महानगर गाजियाबाद के नेतृत्व में विशाल महर्षि वाल्मीकि विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गाजियाबाद के सांसद जनरल वी के सिंह राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल नगर विधायक अतुल गर्ग भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा पार्षद सुनील यादव पार्षद राकेश त्यागी पार्षद उर्मिला चौहान वाल्मीकि पार्षद ओमप्रकाश पार्षद गोपाल सिसोदिया पार्षद कन्हैयालाल पार्षद देवनारायण सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय महामंत्री अनुसूचित मोर्चा प्रदीप चौहान द्वारा किया गया था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनरल वी के सिंह ने कहा कि आपने आज यह एक भव्य कार्यक्रम कर अपना बोझ मेरे सर पर रख दिया है मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि गाजियाबाद नगर निगम की सीमा में 3000 सफाई कर्मचारी कार्यरत हैं जिन्हें जल्दी ही मुख्यमंत्री जी से मिलकर स्थाई करने की बात करूंगा। सांसद अनिल अग्रवाल ने कहा कि वाल्मीकि समाज के इतने अहसान हिंदू समाज पर हैं जो उतरे नहीं उतरेंगे वाल्मीकि समाज एक ताकतवर समाज है हम सरकार से बात करेंगे कि बाल्मिक समाज की समस्याओं को पूरी तरह से समाप्त करने का काम करें आपके द्वारा 3000 कर्मचारियों को स्थाई करने की बात कही गई है जल्दी ही मुख्यमंत्री जी से मिलकर इस तरफ ध्यान दूंगा। नगर विधायक अतुल गर्ग ने अपने कहा है कि बाल्मीकि समाज को राजनीतिक भागीदारी भी मिलनी चाहिए जरूरी नहीं है कि वाल्मीकि समाज के लोग सफाई जैसा काम करें वाल्मीकि समाज के लोगों को उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार की सरकारी योजनाओं का फायदा उठाना चाहिए जिससे वह व्यापारी बन सके आगे बढ़ सके।
कार्यक्रम में बलदेव राज शर्मा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मान सिंह गोस्वामी महानगर महामंत्री गोपाल अग्रवाल उमेश गर्ग अनिल खेड़ा संजय कश्यप प्रदीप गहलोत सदस्य राज्य निगरानी समिति उत्तर प्रदेश शासन कविता दिसावर सदस्य राज्य निगरानी समिति उत्तर प्रदेश गौतम रामचंद्र वाल्मीकि दिल्ली से आए बब्बू वाल्मीकि सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।