यूपी – गाजियाबाद राजनगर स्थित दीयाग्रीन सिटी में धूमधाम से नवरात्रि उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर डांडिया नाइट का आयोजन किया गया। जिसमें पारंपरिक परिधानों में सोसायटी में रहने वाले लोगों ने जमकर नृत्य किया।
दीयाग्रीन सिटी के निदेशक प्रशांत गर्ग ने नवरात्रि व विजयदशमी पर्व की लोगों को बधाई दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रभात त्यागी, गोपाल सिंह, मंयक शुक्ला, राज वर्मा, पीयूष त्यागी, डा0 एस. पी. सिंह, अरविन्द राना, सारिका त्यागी, गीता, रिया त्यागी, नेहा शुक्ला, मीनाक्षी, रश्मि गुप्ता, कोमल शर्मा शामिल रहे।