यूपी – गाजियाबाद गोविंदपुरम कृष्णा गार्डन याया इंस्टीट्यूट और कंसल्टेंसी कंप्यूटर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट और याया किड्स प्ले स्कूल द्वारा आर्यभट्ट गणित एवं विज्ञान प्रश्नोत्तरी जूनियर और सीनियर स्तर की प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा के संस्थापक अध्यक्ष ब्रह्मऋषि विभूति बीके शर्मा हनुमान, अति विशिष्ट अतिथि संस्थापक कार्यकारी अध्यक्ष महेश कुमार शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कपिल पंडित, राष्ट्रीय महासचिव संदीप शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष ज्योति प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम आयोजक डॉ अल्पना शर्मा ने सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा के तत्वाधान में महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अल्पना शर्मा को उत्कृष्ट कार्य करने पर संस्था की ओर से स्मृति चिन्ह अंग वस्त्र देकर सम्मान किया तत्पश्चात प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, मेडल, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बीके शर्मा हनुमान ने कहा कि छात्र जीवन में अनुशासन व चरित्रवान होना जरूरी है। मेधावी एंव प्रतिभावान बच्चों को प्रोत्साहित करने का उद्देश्य उनका उत्सावर्धन करना है। ऐसे कार्यक्रमों से छात्र-छात्राओं में प्रतिस्पर्धा भी उत्पन्न होती है। बच्चे देश का भविष्य होते हैं। विद्यालयों के माध्यम से ही बच्चों को उचित शिक्षा और मार्गदर्शन देकर एक नए भारत का निर्माण किया जा सकता है। कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावक भी मौजूद रहे।