यूपी – गाजियाबाद श्री रामलीला समिति राजनगर की ओर से चल रही रामलीला में आज दशहरे के मौके पर मंचन के दौरान एक ओर जहां रावण और उसके पुत्र मेघनाथ और अहिरावण का वध किया गया। वहीं दूसरी ओर रावण, मेघनाथ तथा कुम्भकरण के पुतले का दहन भी किया। दशहरा पर्व को लेकर मेले में भारी भीड़ रही। पुतलों के दहन के दौरान पूरे मेले में जय श्री राम के नारे गूंजते रहे।
मुख्य अतिथि स्थानीय सांसद वीके सिंह ने एक एक करके तीनों पुतलों का दहन किया। इस मौके पर उनके साथ रामलीला समिति के संरक्षक जितेन्द्र यादव, अध्यक्ष जयकुमार गुप्ता तथा सचिव आर.एन. पाण्डे ने पुतलों का दहन किया। इस मौके पर मेले की सुरक्षा व्यवस्था पूरीे तरह पुलिस तथा सिविल डिफेन्स के हाथों में रही।
रामलीला मंचन में श्री राम और लंकापति रावण के बीच चल रहे युद्ध के दौरान रावण का पुत्र मेघनाथ तथा भाई कुम्भकरण के मरने के बाद पाताल लोक निवासी रावण पुत्र अहिरावण को बुलाया जाता है जो विभीषण का रुप धारण करके राम के शिविर में प्रवेश कर जाता हैं और सभी पर वशीकरण करके राम लक्ष्मण का अपहरण करके पाताल लोक ले जाता हैं। होश में आने पर विभीषण कहते हैं कि यह काम अहिरावण ने ही किया होगा। तब हनुमान जी पाताललोक जाते हैं जहां उनकी मुलाकात द्वार पर मकरध्वज से होती हैं। जो उन्हें बताता हैं कि किस प्रकार वह हनुमान जी का ही पुत्र हैं। उससे युद्ध करके हनुमान अंदर जाते हैं जहां अहिरावण राम और लक्ष्मण की बलि देने की तैयारी कर रहा हैं। तब हनुमान जी अहिरावण का वध करके दोनों को छुड़ा कर लाते हैं। इसके बाद राम रावण का युद्ध होता हैं जिसके दौरान विभीषण श्री राम को रावण की नाभि में अमृत होने की जानकारी देते हैं। उसके बाद श्री राम रावण के संहार के लिए एक साथ 31 बाणों से प्रहार करते हैं जो उसके दस सिर, बीस हाथ तथा एक उसकी नाभि में मार कर उसका वध करते हैं। इस मौके पर चारों ओर खुशियां छा जाती हैं। समिति की ओर से स्थानीय विधायक अजीत पाल त्यागी, पूर्व मेयर आशा शर्मा तथा आशु वर्मा आदि का सम्मान किया गया।
इस मौके पर समिति के संरक्षक और संस्थापक सदस्य जितेन्द्र यादव, अध्यक्ष जयकुमार गुप्ता, महामंत्री आर एन पाण्डेय, कोषाध्यक्ष राजीव मोहन गुप्ता,
संगठन मंत्री विनीत शर्मा, पार्षद प्रवीन चौधरी, संस्थापक सदस्य नरेश सिंगल, सुभाष शर्मा, दीपक मित्तल सीए, के.पी .गुप्ता, बृजमोहन सिंघल, अमरीश त्यागी, जी.पी. अग्रवाल, आर.के.शर्मा, मंत्री मुकेश मित्तल, विनोद गोयल, राजीव गुप्ता, प्रचार मंत्री रेखा अग्रवाल, सौरभ गर्ग, मनीष वशिष्ठ, मोतीलाल गर्ग, आरडब्ल्यूए अध्यक्ष दीपक कांत गुप्ता, महावीर बंसल, मदन लाल हरित, दीपक सिंघल, गोल्डी सहगल, सुन्दर लाल यादव, आलोक मित्तल, जयकमल अग्रवाल, बी.के.अग्रवाल, ओमप्रकाश भोला, अमरपाल तेवतिया, विजय लुम्बा, राजीव गुप्ता, श्रीचंद चौहान, नवीन शर्मा, नवीन झा, अनिल बैंसला सहित राजनगर के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
भारी भीड़ के बीच मेले की सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था में सिविल डिफेन्स की ओर से डिवीजनल वार्डन आर नीरज भटनागर के निर्देशन में पोस्ट तीन के पोस्ट वार्डन अमित श्रीवास्तव तथा डिप्टी पोस्ट वार्डन रेखा अग्रवाल के नेतृत्व में हेमा शिवपुरी, मंजू गर्ग, पल्लवी शर्मा, प्रदीप बाली, पुष्पेन्द्र आर्य, रमाकांत यादव, अंकित त्यागी, अभिषेक शर्मा सहित अन्य वार्डनों का पूरा पूरा सहयोग रहा।