आख़िर कौन बांध रहा है सबकी आँखों पर राम नाम की पट्टी
यूपी – गाजियाबाद एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रकरण पर डॉ बृजपाल त्यागी के साथ गहन चर्चा करते हुए श्रीकान्त त्यागी प्रेसिडेंट राष्टवादी जनता दल ने कहा एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज गाजियाबाद के मामले में जिन प्रोफ़ेसर्स को सस्पेंड किया गया है अगर उनकी बहाली नहीं हुई तो समाज का बड़ा हिस्सा आंदोलन करेगा और एबीईएस के डायरेक्टर उसको सम्भाल नहीं पायेंगे।
उन्होंने कहा देश के हर कॉलेज में हर धर्म के छात्र होते है कोई एक धर्म की जय लगवाकर उनके अधिकारों का हनन नहीं कर सकते। छात्रों में हिंदू, मुस्लिम, सिख, इशाई, जैन, बोध सभी धर्मों के छात्र हो सकते है । समाज के एक बड़े तबके जिसमे 3667 संस्था है व 6000 माननीय सदस्य हैं उनमे श्रीकान्त त्यागी प्रेसिडेंट राष्ट्रवादी जनता दल व डॉ बृजपाल त्यागी की और से सलाह दी जाती है की प्रोफ़ेसर्स को सस्पेंड न किया जाये क्योकि वह एक प्रोग्राम को संचालित कर रहे थे उनकी यह धारणा नहीं थी की श्रीराम को अपमानित किया जाये। बल्कि स्टूडेंट की धारणा ग़लत लगती है।