यूपी – गाजियाबाद नवरात्रों के शुभ अवसर पर दादरी सेंटर द्वारा 21 से 23 अक्टूबर तक सप्तमी अष्टमी एवं नवमी पर गाजियाबाद में वेव सिटी के सामने आदित्य वर्ल्ड सिटी में मात्तृउमा मंदिर पर चैतन्य नौ देवियों की भव्य झांकियों का आयोजन किया जा रहा है।
पहले दिन के कार्यक्रम में जहां पर बहनों द्वारा भक्तों को नवरात्रि के उपलक्ष्य पर शिव परमात्मा और शिव शक्तियों के बारे में जागरूक किया, वहीं पर भव्य पंडाल में दिव्यता की एक अनोखी झलक भी देखने को मिली। मन की शांति हासिल करने के लिए राजयोग को अपना कर खुश रहने का तरीका भी बताया।
इस अवसर पर पहले दिन सुनीता दलाल महापौर गाजियाबाद विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उन्होंने ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा मानवीय सेवाओं को निस्वार्थ अंजाम देने के लिए ब्रह्मा कुमारी बहनों का आभार भी व्यक्त किया।
माता रानी के चैतन्य नौ रूपों का दर्शन कर श्रद्धालुओं ने जहां अपने जीवन को श्रेष्ठ बनाने का प्रयास किया वहीं पर डांडिया खेल कर भक्तों ने मनोरंजन भी किया। कार्यक्रम में बाल कलाकारों द्वारा सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए महापौर और उपस्थित श्रद्धालुओं ने उनकी सराहना भी की।