यूपी – गाजियाबाद कवि नगर रामलीला देखने जाने वालों को रामलीला मैदान तक जाने वाले कॉलोनी के रास्तों में डंडा लेकर खड़े कॉलोनी के लोगों का करना पड़ रहा है सामना।जिसके चलते कभी भी कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है।
जनपद गाजियाबाद की दो बड़ी रामलीलाओं में से घंटाघर रामलीला मैदान में श्री सुल्लामाल रामलीला कमेटी द्वारा रामलीला का मंचन कराया जाता है जोकि गाजियाबाद की सबसे प्राचीन रामलीला में से एक है। इसके अलावा श्री धार्मिक रामलीला समिति द्वारा कवि नगर रामलीला मैदान में हाईटेक रामलीला का मंचन किया जा रहा है। जिसको देखने के लिए लोगों की अपार भीड़ कवि नगर रामलीला मैदान पहुंच रही है। कवि नगर रामलीला मैदान में अपार भीड़ के आने के कारण पार्किंग में सभी वाहनों को खड़े करने के लिए पर्याप्त स्थान न होने के कारण मेला देखने आने वाले लोगों को कॉलोनी में घरों के बाहर ही वाहनों को खड़ा करना पड़ रहा है। रामलीला मैदान के आसपास की कॉलोनी में लोग परेशान है जिन्हो का कहना है कि रामलीला समिति द्वारा पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था न करने कारण मेला देखने आने वाले लोग हमारे घरों के बाहर अपने वाहन खड़े करके चले जाते हैं और हम लोगों को बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ता है और अब इस कठिनाई से बचने के लिए हम गेट पर खड़े होकर अपनी कॉलोनी के अंदर मेला देखने जा रहे लोगों के वाहनों को रोकने के लिए मजबूर हैं।
श्री धार्मिक रामलीला समिति कविनगर के पदाधिकारियों का कहना है कि रामलीला में भीड़ के चलते पार्किंग की दिक्कत आ रही है जिसके लिए उन्होंने मेला देखने आने वालों से अपील की है कि अगर संभव हो सके तो वह अपने वाहनों को लेकर ना आए।