दिल्ली – रविवार को गाजियाबाद के सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ. वीके सिंह ने युद्ध स्थल इजरायल से रेस्क्यू ऑपरेशन के माध्यम से स्पाइसजेट एयरलिफ्ट करके भारत लाये गए 300 से अधिक भारतीयों का इंदिरा गांधी एयरपोर्ट टर्मिनल 3 पर स्वागत किया। भारतीय सरकार का अपने नागरिकों के प्रति दृढ़ निश्चय ही है जो आज फिर से युद्ध क्षेत्र से अपने लोगों को बचाकर वतन लाया गया है।
वतन लौटे सभी लोगों के चेहरे पर सरकार के प्रति विश्वास और खुशी झलक रही थी। जब जब विदेशी धरती पर कोई भी संकट आया तब तब केंद्र सरकार ऑपरेशन चलाकर उन्हें वहां से वापस वतन लेकर आई है। इजरायल से लौटे सभी भारतीयों ने जनरल वीके सिंह जी को बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया और मोदी सरकार का आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही इजरायल के शहर तेलावी से भी स्पाइसजेट की चौथी फ़्लाइट में भारत लौटे देशवासियों ने मोदी जी के प्रति आभार व्यक्त किया।