यूपी – गाजियाबाद प्राचीन सिद्ध पीठ देवी मंदिर मे हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 15 अक्टूबर रविवार में प्रातः काल कलश स्थापित कर आदि शक्ति की उपासना शुरू की गई। साथ ही देवी मंदिर के महंत गिरिशा नन्द गिरी महाराज के सानिध्य में 11 पंडितों द्वारा शतचंडी पाठ शुरू किया गया। देवी मंदिर में प्रातः काल सूर्योदय से पहले ही श्रद्धालुओं की कतार लगनी शुरू हो गई थी, लोगों ने देवी दर्शन पूजन कर नौ दिन व्रत शुरू किया।
पहले दिन मंदिरों में लोगों ने शक्ति की उपासना के अनुष्ठान किए देवी मंदिर में सुबह ही भक्तों का तांता लग गया। लोग मंदिर पहुंचे तो पहले से ही फूल और अगरबत्ती, कपूर, नारियल की दुकानें सजी थीं। मंदिर के संचालक महंत गिरिशा नन्द गिरी महाराज एवं प्रमुख आचार्य द्वारा एवं अन्य पंडितों ने कलश स्थापना करके अनुष्ठान किया।
नगर निगम के अधिकारियों ने मंदिर में पूजन अर्चन कर मंदिर के आसपास साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। देवी मंदिर के महंत ने मंदिर में पहली बार आने पर नगर आयुक्त का माला एवं माता की सुंदरी से भव्य स्वागत किया। इस मौके पर महंत विजय गिरि महाराज शिव मंदिर पटेल नगर, योगेंद्र, सतवीर, अमित, विजय गुप्ता, मोहन, सुनील नगर, राहुल तंवर अनेक भक्त एवं श्रद्धालु मौजूद रहे।
प्राचीन सिद्ध पीठ श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर में भी कलश स्थापना की गई एवं आचार्य नित्यानंद द्वारा शत् चंडी पाठ आचार्य एवं दुधेश्वर वेद के विद्यार्थियों द्वारा प्रारंभ किया गया।