यूपी – गाजियाबाद श्री विजय रामलीला कमेटी पुराना विजय नगर का विधि विधान से पूजा अर्चना कर उद्घाटन एवं शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर श्री विजय रामलीला कमेटी के अध्यक्ष लेखराज माहौर एडवोकेट ने बताया कि श्री विजय रामलीला कमेटी का आयोजन पिछले 58 वर्षों से लगातार किया जा रहा है। इस रामलीला का आयोजन हमारे दादाजी स्वर्गीय श्री कंछीलाल प्रधान जी रामलीला कमेटी के संस्थापक और हमारे प्रेरणास्रोत के द्वारा किया गया था। आज हम सब मिलकर उनके द्वारा दिखाए गए पद चिन्हों पर चलकर, इस रामलीला को लगातार आयोजित कर रहे हैं एवं भगवान पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी के जीवन चरित्र को इस मंचन के माध्यम से राम भक्तों तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया 24 अक्टूबर को बहुत धूम धाम से दशहरा महोत्सव मनाया जायेगा एवं रावण, मेघनाथ व कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया जायेगा। 25 अक्टूबर को राम भरत के मिलन की सुन्दर झांकियां निकाली जाएंगी।
इस अवसर पर श्री विजय रामलीला कमेटी के सभी पदाधिकारी संरक्षक जॉनसन मेसी गुड्डू, सह संरक्षक अजय पाल, अध्यक्ष लेखराज माहौर, महामंत्री शिवकुमार शिब्बू, उपाध्यक्ष असलम खान, सतीश प्रजापति, गिरिराज माहौर, शेर सिंह, ठाo शंकर सिंह, गौरव सिसौदिया, ठाo इन्द्रपाल सिंह, डायरेक्टर हेमराज माहौर, झम्मन माहौर, घनश्याम माहौर, मनोहर सिंह कुशवाह, कोषाध्यक्ष ठाकुर राजपाल सिंह, पवन माहौर, आचार्य पंडित अखिलेश मिश्र, विजय सक्सेना, पवन शर्मा, दीपांशु कोरी, बबीता, अंशु शर्मा, ऊषा, सुनीता, संगीता, रिंकी, ठाकुर बलवीर सिंह बल्ली, मुकेश मुल्ला, नीतेश, गौरव, डॉ प्रेम चंद राजपूत, लक्की, रितिक राजपूत, वासु राजपूत, अमन माहौर, अभीनव, तुषार, रिंकी, अभिषेक, प्रेम, रविन्द्र, प्रियांशू, हर्षित, जीतू, संजू, बिल्लू, पप्पू लाइट एंड साउंड, बंटी, राजू गणेश टेंट हाऊस उपस्थित रहे।