रामलीला का निमंत्रण देने घर घर पहुंचे विघ्न हर्ता श्री गणेश
यूपी – गाजियाबाद कहते हैं कि भक्त नहीं जाते कहीं, जाते हैं भगवान। इसीलिए अपने भक्तों को भगवान राम की लीला का निमंत्रण राजनगर वासियों को देने के लिए श्री गणेश ने गली गली घूम कर सभी को आमंत्रित किया।
श्री रामलीला समिति राजनगर के तत्वधान में 12 अक्टूबर को सबसे पहले रामलीला के मंच पर विधिवत श्री गणेश की पूजा अर्चना की गई ताकि समस्त कार्य निर्विघ्न संपन्न हों। इसके बाद रामलीला मैदान से श्री गणेश शोभा यात्रा निकाली गई, जो राजनगर के विभिन्न सेक्टरों से होती हुई वापस रामलीला मैदान में समाप्त हुई।
इस शोभा यात्रा में प्रभु ब्रह्मा, विष्णु, महेश के अलावा अन्य कई देवी देवताओं की आकर्षक झांकियां मौजूद रहीं। बैन्ड बाजों से सजी शोभा यात्रा में एक और जहां भक्ति रस की गंगा थी वहीं साथ में विभिन्न झांकियों के माध्यम से देश भक्ति का रस भी घुला हुआ था। शोभा यात्रा का कई स्थानों पर भव्य स्वागत भी किया गया। सेक्टर 15 में जितेन्द्र यादव पूर्व विधायक के यहां सभी का स्वागत किया गया तथा श्री गणेश जी आरती की गई। इसके बाद सेक्टर 10 में समिति के संरक्षक नरेश कुमार सिंघल के यहां स्वागत व आरती की गई। सेक्टर 14 में मैन रोड पर डी के गोयल आरडब्ल्यूए के कोषाध्यक्ष के यहां पूजा की गई। इसके बाद समिति के पूर्व अध्यक्ष एवं मुख्य संयोजक राकेश मिश्रा के निवास पर श्री गणेश का स्वागत किया गया। इसके बाद सेक्टर 13 होते हुए सेक्टर 11 से सेक्टर 9 के राम पार्क होते हुए हरीश शर्मा के निवास पर स्वागत व आरती की गई। सेक्टर 8 में सिंघल परिवार की ओर से पूजा अर्चना की गई। इसके बाद सेक्टर 6 सेंट्रल पार्क , शनि मंदिर होते हुए सेक्टर 6 के चौराहे से मुड़ कर मैन रोड सेक्टर 4 , सेक्टर 3 पहुंची जहां आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष दीपक कांत गुप्ता के यहां स्वागत एवं पूजन किया गया। वहां से सेक्टर 10 मार्केट से होते हुए वापस रामलीला मैदान में सम्पन्न हुई।
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष जयकुमार गुप्ता, महामंत्री आर एन पाण्डेय, कोषाध्यक्ष राजीव मोहन गुप्ता, संगठन मंत्री विनीत शर्मा, सुभाष शर्मा, दीपक मित्तल , के.पी .गुप्ता, बृजमोहन सिंघल, अमरीश त्यागी, जी.पी. अग्रवाल, आर.के.शर्मा, मंत्री मुकेश मित्तल, विनोद गोयल, राजीव गुप्ता, प्रचार मंत्री रेखा अग्रवाल, सौरभ गर्ग, विशिष्ट अतिथि के रूप में स्थानीय पार्षद प्रवीन चौधरी, मनीष वशिष्ठ, मोतीलाल गर्ग, महावीर बंसल, मदन लाल हरित, दीपक सिंघल, गोल्डी सहगल, जयकमल अग्रवाल, बी.के.अग्रवाल, ओमप्रकाश भोला, अमरपाल तेवतिया, विजय लुम्बा, राजीव गुप्ता, श्रीचंद चौहान, नवीन शर्मा, नवीन झा, अनिल बैंसला सहित राजनगर के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।