यूपी – गाजियाबाद कविनगर स्थित कांशीराम साहब सामुदायिक केंद्र प्रकरण के मामले में बसपा प्रतिनिधि मंडल एडवोकेट विरेन्द्र जाटव जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में जिलाधिकारी गाजियाबाद से मिला और सामुदायिक केंद्र का नाम बदलने का विरोध करते हुए ज्ञापन सौंपा।
बसपा प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी से कहा कि मान्यवर कांशीराम साहब सामुदायिक केंद्र का नाम यथावत रहा जाएं। मान्यवर कांशीराम सामुदायिक केंद्र में पूर्व में शिलापट लगे थे उनको तत्काल लगाया जाएं। पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती जी द्वारा किए गए उद्घाटन का शिलापट तत्काल लगाया जाएं। लीज पर दिए गये समस्त सामुदायिक भवन के नाम यथावत रखे जाएं। लीज पर दिए गये केन्द्रो को गरीबों व असहाय लोगों को शादी समारोह आदि के लिए सस्ते एवं न्यून्तम शुल्क पर उपलब्ध कराया जाएं। मान्यवर कांशीराम सामुदायिक केंद्र का बोर्ड एवं बहन कुमारी मायावती पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा उद्घाटन शिलापट जिनके द्वारा हटाया गया है उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कानूनी कार्रवाई की जाएं। प्रतिनिधि मंडल में विरेन्द्र जाटव एडवोकेट जिलाध्यक्ष गाजियाबाद, नरेन्द्र मोहित एडवोकेट जिला महासचिव, रवि जाटव प्रभारी, हरिदत्त पहलवान, संजय एडवोकेट, राधेश्याम बिल्लू, नवीन कुमार बम्हेटा, रहीस अहमद, मिन्टू जाटव, हेमंत कुमार, दीपक, अजय जाटव, हरिन्द्र गौतम एडवोकेट, नरेन्द्र जाटव एडवोकेट, प्रवीण कुमार एडवोकेट मौजूद रहे।