यूपी – गाजियाबाद एच आर आई टी में भविष्य की नवीन तकनीको को शक्ति प्रदान करने के उद्देश्य से संगीत ऐप विकास वर्कशॉप का आयोजन किया, जिसने छात्रों पर एक दिलचस्प प्रभाव डाला।
इस कार्यशाला का आयोजन ब्रेन मेंटर्स के साथ किया गया था, जिसे ब्रेन मेंटर्स के सीईओ निशान्त अमित श्रीवास्तव और हरिओम ने कार्यान्वित किया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने अपनी विभागीय गाइडेंस के साथ एप्लिकेशन डेवलपमेंट की दुनिया में कदम बढाया। इस वर्कशॉप का प्रमुख उद्देश्य समझदारी से बच्चों को प्रैक्टिकल ज्ञान देने में था और इसे सीखने के लिए उन्होंने रियेक्ट जस की विशेषताओं को समझाने का प्रयास किया।
वर्कशॉप का हाइलाइट था जब छात्रों ने अपने नए ज्ञान को जीवन में लागू करने का अवसर पाया और उन्होंने उसे एक वास्तविक और कार्यात्मक ऐप्लिकेशन में बदल दिया।
एच आर आई टी के वाइस चेयरमैन अंजुल अग्रवाल ने कहा सीखने का यह नया तरीका है और हमारे छात्रों को इसका अनुभव करने का अवसर मिला है। हमारे छात्रों को नवीनतम तकनीक के अगले पायदान की ओर ले जाने के निहित एच आर आई टी का कमिटमेंट है।
इस वर्कशॉप का आयोसंगीत ऐप विकास वर्कशॉप का आयोजनजन डा एन. के. शर्मा ग्रुप डायरेक्टर, पुष्पेंद्र, डॉ शिवा, श्री अतुल भूषण, डॉ शबनम ज़ैदी और रंजना शर्मा के सहयोग से हुआ।