यूपी – गाजियाबाद श्री रामलीला समिति राजनगर द्वारा 11 अक्टूबर को श्री श्याम उत्सव के साथ रामलीला मेले का शुभारंभ कर दिया जाएगा। जिसकी जानकारी समिति द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में पदाधिकारी ने दी।
इस मौके पर रामलीला समिति के अध्यक्ष जय कुमार गुप्ता ने बताया कि 11 अक्टूबर 2023 को श्री श्याम महोत्सव के साथ ही रामलीला मेले का प्रारंभ हो जाएगा तथा 25 अक्टूबर को भरत मिलाप के साथ ही मेले का समापन होगा। गणेश शोभा यात्रा 12 अक्टूबर को राजनगर के विभिन्न सेक्टरो में होते हुए देर रात रामलीला मैदान पहुंचेगी, और रास्ते में बहुत जगहों पर शोभा यात्रा का स्वागत तथा भगवान् श्री गणेशजी की आरती की जायेगी।
अध्यक्ष श्री गुप्ता ने बताया कि रामलीला आयोजन के सौंदर्यीकरण के लिए राजनगर में 20 मुख्य द्वार बनाये गए है व इस वर्ष रामलीला कमिटी की देख रेख में सात्विक व स्वादिष्ट भोजन, दिल्ली की चाट पकौड़ी व ब्रांडेड आइस क्रीम की व्यवस्था की गयी है।
राजनगर रामलीला समिति के संरक्षक जितेन्द्र यादव पूर्व विधयक ने बताया इस वर्ष ये आयोजन हर्षौल्लास व भव्य रूप से मनाया जायेगा। श्री यादव ने बताया कि राजनगर रामलीला में इस वर्ष राम बारात में श्री राम व माता सीता की जयमाला का आयोजन सेक्टर 10 के मुख्य चौराहे पर किया जायेगा, इस वर्ष राजनगर रामलीला मैदान में एक श्री राम मंदिर सेल्फी प्वाइंट बनाया जाएगा जहां पर सभी रामभक्त अपनी तथा अपने परिवार के साथ सेल्फी ले सकते है। यादव जी ने बताया कि राजनगर रामलीला अपने भव्य मंचन के लिए काफी प्रसिद्ध है जिसे देखने गाजियाबाद के लोग दूर दूर से भी आते हैं।
रामलीला समिति के महामंत्री आर. एन. पांडे व संगठन मंत्री विनीत शर्मा ने बताया कि श्री गणेश शोभायात्रा व राम बारात के लिए झांकियां और मेले की दुकानें की बुकिंग हो चुकी है, रामलीला के दौरान स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखा जायेगा ताकि आने वाले सभी राम भक्त शुद्धता व स्वच्छता से रामलीला मंचन के कथा वाचक पंडित मथुरा प्रसाद चतुर्वेदी की चौपाईयो द्वारा रामलीला महोत्सव का आनंद ले सके।
प्रेस वार्ता के दौरान समिति के संरक्षक सत्य प्रकाश शर्मा, कोषाध्यक्ष राजीव मोहन गुप्ता, मुख्य संयोजक राकेश मिश्रा, सुभाष शर्मा, के.पी .गुप्ता, बृजमोहन सिंघल, अमरीश त्यागी, जी.पी. अग्रवाल, आर.के.शर्मा, मंत्री मुकेश मित्तल, विनोद गोयल, राजीव गुप्ता, प्रचार मंत्री रेखा अग्रवाल, सौरभ गर्ग, विशिष्ट अतिथि के रूप में स्थानीय पार्षद प्रवीन चौधरी, मंत्री मनीष वशिष्ठ, विजेंद्र चौधरी, मोतीलाल गर्ग, महावीर बंसल, मदन लाल, दीपक सिंघल, आकाश वशिष्ठ, गोल्डी सहगल, जयकमल अग्रवाल, बी.के. अग्रवाल, ओमप्रकाश भोला, अमरपाल तेवतिया व राजनगर के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।