यूपी – गाजियाबाद हिंदी और साहित्य को बढ़ावा देने के साथ-साथ गाजियाबाद में कवि सम्मेलन की नींव रखने वाले हरप्रसाद शास्त्री का परिवार भी साहित्य और हिंदी को बढ़ावा देने का कार्य भारत की धरती के अलावा अमेरिका में भी कर रहा है। हरप्रसाद शास्त्री चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा श्री हरप्रसाद शास्त्री जी के जन्म शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में 14 अक्टूबर को शाम 6 बजे हिन्दी भवन में कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जायगा।
इस संबंध में हरप्रसाद शास्त्री चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार व महासचिव ललित जायसवाल ने बताया कि इस कवि सम्मेलन की अध्यक्षता पदमश्री सुरेन्द्र शर्मा व संचालन डा प्रवीण शुक्ल करेंगे। कवि सम्मेलन में पदमश्री अशोक चक्रधर, डा विष्णु सक्सैना, डा कीर्ति काले, अंजु जैन, राज कौशिक, मनोज कुमार अपना काव्य पाठ करेंगे। कवि सम्मेलन में हरप्रसाद शास्त्री चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से चार कवियों पदमश्री सुरेन्द्र शर्मा, पदमश्री अशोक चक्रधर, डा सीता सागर व मनोज कुमार को सम्मानित किया जायेगा।
हरप्रसाद शास्त्री की पुत्री मधु शर्मा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष हरप्रसाद शास्त्री की जयंती के अवसर पर परिवार द्वारा कवि सम्मेलन एवं छात्र एवं छात्राओं को स्कॉलरशिप एवं सम्मान करने का कार्य किया जाता है। इस वर्ष कन्या वैदिक इन्टर कालिज की हाई स्कूल व इण्टरमीडिएट में अपने वर्ग में सार्वधिक अंक लाने वाली 6 छात्राओं व सनातन धर्म इण्टर कालिज के 6 छात्रों को सम्मानित किया जायेगा व दूधेश्वर नाथ गुरूकुल से संस्कृत के शोध छात्र एवं एमएमएच कालिज की एमए संस्कृत की छात्रा को सम्मनित किया जायेगा। इस कार्यक्रम में स्व. हरप्रसाद शास्त्री के परिवारजन जोकि अमेरिका में बसे हुए हैं। वहां से भी उनके परिवार के 15 लोग इस कार्यक्रम में शामिल होने गाजियाबाद आ चुके हैं। जिसमें ट्रस्ट के संरक्षक सत्यप्रकाश शर्मा भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक कवि राज कौशिक ने विस्तार से जानकारी देते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा बताई।