नई दिल्ली – द्वारका के प्रमुख खरीदारी और मनोरंजन स्थल वेगस ने दिल्ली नगर निगम, नजफगढ़ क्षेत्र के सहयोग से स्वच्छ भारत महोत्सव की मेजबानी की। इस कार्यक्रम के जरिये लोगों को स्वच्छता और पर्यावरण को लेकर जागरूक किया गया। इस मौके पर नजफगढ़ क्षेत्र की उपायुक्त विशेष रूप से मौजूद थीं।
वेगस मॉल के वाइस प्रेसिडेंट रविंदर चौधरी ने बताया कि स्वच्छ भारत महोत्सव के दौरान कई बेहतरीन कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए जिसमें लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से सरकारी स्कूल के शिक्षकों ने नुक्कड़-नाटक प्रस्तुत किया। इसके जरिये स्वच्छता अभियान के महत्व और सिंगल यूज प्लास्टिक को कम करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण एमसीडी नजफगढ़ जोन की पूर्व छात्रा और एमसीडी की ब्रांड एंबेसडर गायिका मैथिली ठाकुर की मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति थी। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने 5 वर्षीय कुशाग्र जोशी और अंकिता सहित युवा प्रतिभाओं द्वारा आनंददायक संगीत प्रदर्शन और जीवंत कला प्रदर्शन का बेहतरीन प्रस्तुति भी देखा। इस दौरान स्वच्छता और स्थिरता को बढ़ावा देने में व्यक्तियों और संगठनों के उत्कृष्ट प्रयासों को मान्यता देने के लिए प्रशंसा प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
वेगस मॉल के वाइस प्रेसिडेंट रविंदर चौधरी ने स्वच्छ भारत महोत्सव के लिए अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, “हमें वेगस में स्वच्छ भारत महोत्सव की मेजबानी करने को लेकर काफी खुशी है। यह वास्तव में एक संपूर्ण गतिविधि थी, जिसमें नुक्कड़ नाटक, संगीत प्रदर्शन और कला का मिश्रण था।” यह स्वच्छ और हरित पर्यावरण के लिए समुदाय की प्रतिभा और प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। हम एक स्थायी और पर्यावरण-अनुकूल जीवन शैली को बढ़ावा देने वाली पहल का समर्थन करते हैं और इस तरह के नेक काम का हिस्सा होने पर गर्व करते हैं।