यूपी – गाजियाबाद हाल ही में डिप्टी रजिस्ट्रार के आदेश पर क्रासिंग रिपब्लिक की GH7 सोसाइटी चुनाव में एक तरफा बहुमत से जीतकर आई टीम परिवर्तन के सभी 10 नवनिर्वाचित सदस्यों एवं पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम 8 मई 2022 को सोसाइटी के क्लब में रखा गया।
समारोह में बड़ी संख्या में सोसाइटी के निवासियों के अलावा मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेत्री प्रीति चंद्रा राय तथा भाजपा नेता एवं क्रोमा महासचिव उज्ज्वल मिश्रा शामिल हुए।
सोसाइटी की 10 मेंबर वाली नई एसोसिएशन में राम सिंह अध्यक्ष, अभिषेक राय उपाध्यक्ष, सुमित श्रीवास्तव महासचिव, अजय सारस्वत संयुक्त सचिव, प्रहलाद सिंह कोषाध्यक्ष, प्रगति शारदा संयुक्त कोषाध्यक्ष तथा सुखविंदर संधू, शरद चंद्र माथुर, वीभू शंकर मिश्रा, दिबेदू भट्टाचार्य ने बोर्ड मेंबर्स की शपथ ली।
सभी सदस्यों तथा पदाधिकारीयों द्वारा सोसाइटी को हर क्षेत्र में बेहतर बनाने के लिए तथा सोसाइटी में अच्छी, निष्पक्ष व ईमानदार शासन प्रणाली स्थापित करने के लिए प्रण लिया गया।कार्यक्रम में जय भगवान गौर, अब्दुल सलीम, गिरीश भारद्वाज, वी के सिरोही, सुशील टिक्कू, मनीष भारती, नीरज सोरतिया, श्रीकृष्ण गोपाल, मनोज सिंह, पुनीत त्रिपाठी, सुनील सिंह, नीरज सैनी सहित बड़ी संख्या में सोसाइटी निवासी उपस्थित रहे।




Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
जी एच 7 सोसाइटी क्रासिंग रिपब्लिक में नवनिर्वाचित ऐओऐ पदाधिकारियों ने ली शपथ
Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin