यूपी – गाजियाबाद गांधी जयंती के अवसर पर 1 अक्टूबर को रामकृष्ण रामकृष्ण इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने ‘स्वच्छ भारत अभियानइंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के अंतर्गत ‘एक तरीका एक घंटा’ में बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इस अभियान के तहत सभी बच्चों ने 10:00 से लेकर 11:00 बजे तक अपने आस-पास के क्षेत्र में सफाई करने का एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। रामकृष्ण इंस्टीट्यूट के एनसीसी कैडेट्स ने भी इलाके की सफाई करके श्रमदान किया। इस प्रकार की सकारात्मक पहल से न केवल वे स्वच्छता को बढ़ावा देने में मदद कर रहे हैं, बल्कि उन्हें जागरूक भी बना रहे हैं। इस तरह के सामाजिक अभियान से बच्चों को सफाई के महत्व के प्रति जागरूक किया जा रहा है और वे एक स्वच्छ और स्वस्थ आस-पास क्षेत्र का सुन्दर संरक्षण कर रहे हैं।