Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20240907-WA0005
IMG-20240914-WA0017
PlayPause
previous arrow
next arrow

राष्ट्रीय ड्रॉप रोबाल प्रतियोगिता का हाईटेक इंस्टिट्यूट में शुभारंभ

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद शनिवार को हापुड़ रोड स्थित हाईटेक इंस्टिट्यूट में राष्ट्रीय ड्रॉप रोबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। ड्रॉप रोबाल का खेल मैदान में बॉल को हाथ से मारकर खेला जाता है। और धीरे-धीरे यह खेल हरियाणा राज्य से आगे निकलकर पूरे देश में व्यापक स्तर पर खेला जा रहा है। गाजियाबाद में आयोजित इस प्रतियोगिता में देश के लगभग 25 राज्यों से सैकड़ो खिलाड़ी शुक्रवार को ही गाजियाबाद पहुंच चुके थे। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में सभी राज्यों की टीमों को लीग मैच खिलाते हुए चयन प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।

मुख्य अतिथि के रूप में प्रतियोगिता का उद्घाटन करने पहुंचे आईपीएस अधिकारी डीसीपी निपुण अग्रवाल का प्रतियोगिता के अध्यक्ष और समरकूल के चेयरमैन संजीव कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष अशोक यादव, सलामत मियाँ, राहुल देव गौतम, सुरेश्वर प्रभु एवं आनंद प्रकाश ने पुष्प गुच्छ देकर तथा पटका पहनकर स्वागत किया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित व ध्वजारोहण करके प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता के शुभारंभ पर नगरपालिका बालिका स्कूल की क्षात्राओ ने अपने ग्रुप बैंड की मनमोहक ध्वनि से समा बाधां तथा सनातन धर्म इंटर कालेज के स्काऊट गाईड ने अपने बैंड से सबको मंत्रमुग्ध किया। पहला मैच हरियाणा और छत्तीसगढ़ की टीमों के बीच कराया गया। इस अवसर पर ड्रॉप रोबल संगठन उत्तर प्रदेश के संरक्षक और प्रतियोगिता अध्यक्ष संजीव कुमार गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक यादव, उपाध्यक्ष सुरेश्वर प्रभु, सचिव राहुल देव गौतम, युग करवट के प्रधान संपादक सलामत मियां, एड. राजकुमार यादव, ईश्वर सिंह, गोविन्द सिंह, दत्ता गिरि गौस्वामी, कर्नल संदीप सिंह उपस्थित रहे।