Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20241030-WA0053.jpg
PlayPause
previous arrow
next arrow

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने वितरित की 305 बालिकाओं को साइकिल

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद विजय नगर स्थित जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3012 ने बालिकाओं को निशुल्क 305 साइकिल बांटी। शहर के अलग-अलग सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली 305 बेटियों को साइकिल मिलते ही उनके चेहरे खुशी से खिल गए। साइकिल वितरण मुख्य अतिथि  सांसद व केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने किया।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा कि कोई भी व्यक्ति या संस्था अपने कार्यों से जानी जाती है। सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली बेटियों को साइकिल बांटकर रोटरी ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने कहा वैसे तो रोटरी क्लब देश ही नहीं अपितु विदेशों में भी समाज हित में किए गए अपने कार्यो के लिए जाना जाता है। सांसद ने रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3012 की तारीफ करते हुए कहा संस्था रोजाना अनगिनत कार्य समाज के हित में कर रही है। लेकिन बेटियों को साइकिल वितरित कर उन्हें स्कूल से जोड़ने का काम किया है। रोटरी का यह नेक कार्य सदैव स्मरणीय रहेगा। जिन बेटियों को साइकिल मिली है उनके साथ उनके परिजन भी काफी खुश है। घर से दूरी अधिक होने के कारण बेटियों को स्कूल तक पहुंचने में रोजाना काफी मुसीबत उठानी पड़ रही थी। अब साइकिल मिलने से सभी बालिकाओं की स्कूल तक पहुंच आसान हो जाएगी। इससे पर्यावरण में सुधार होगा और साइकिल चलाने से बालिकाएं स्वस्थ रहेंगी। घर से स्कूल तक पहुंचने में समय की बचत भी होगी। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो अशोक अग्रवाल ने कहा साइकिल मिलने से बेटियों का भविष्य संवरने में काफी मदद मिलेगी। समारोह में एडीएम सिटी विनय कुमार, एसडीएम लोनी नितिन चक्रवर्ती, डीआईओएस प्रदीप कुमार द्विेवेदी ने भी रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3012 के कार्य की सराहना की। इस मौके पर रोटरी के डिस्ट्रिक्ट ट्रेनर जेके गौड़ ने कहा बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिए योजना के तहत दिल्ली एनसीआर में हापुड़, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दनकौर, लोनी, मुरादनगर के साथ हरियाणा जिले में करीब 2175 बेटियों को चिन्हित किया गया है जिन्हें साइकिल बांटी जाएगी। उन्होंने कहा योजना के तहत ही सोमवार को 305 बालिकाओं को साइकिल का वितरण कर दिया गया है। कार्यक्रम का संचालन सचिन वत्स व रवि बाली ने किया। कार्यक्रम में सरदार जोगिंदर सिंह, डिस्ट्रिक्ट रोटरी फाउंडेशन कमिटी चेयरमैन डॉ धीरज भार्गव, शरत जैन,  रोहित दुबे, प्रोजेक्ट कमेटी चेयर के अध्यक्ष संजय सिंघानिया, हीरो साइकिल लिमिटेड के जनरल मैनेजर मार्केटिंग, नारायण शशांक अग्रवाल, तृप्ति गुप्ता मौजूद रहे।