यूपी – गाजियाबाद सोमवार को राजनगर आरडीसी स्थित समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष फैसल हुसैन एवं महानगर अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने जनपद गाजियाबाद के ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा की जिसके बाद नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए।
ब्लॉक अध्यक्षों की जानकारी देते हुए फैसल हुसैन एवं वीरेंद्र यादव ने बताया मुरादनगर ब्लॉक अध्यक्ष विजेंद्र यादव, लोनी ब्लॉक अध्यक्ष बलराम सिंह, भोजपुर ब्लॉक अध्यक्ष गफ्फार तोमर, राजपुर ब्लॉक अध्यक्ष मो आसिफ को बनाया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अमन यादव जिला महासचिव, गुलाब यादव महानगर उपाध्यक्ष, कर्मवीर सिंह जिला सचिव, अनुष्का सिंह महानगर सचिव, दिनेश नागर विधानसभा अध्यक्ष लोनी, मनीराम यादव पूर्व पार्षद, जुबेर चौधरी लोनी विधानसभा उपाध्यक्ष, चंद्रवीर सिंह, विशाल सिंह, साजिद अली, शाहनवाज खान, आसिफ, वसीम चौधरी जिला सचिव, राहुल रावत कार्यालय प्रभारी मौजूद रहे।