यूपी – गाजियाबाद उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल महानगर गाजियाबाद द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली मिलन का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर महापौर आशा शर्मा एवं गाजियाबाद शहर से दूसरी बार निर्वाचित भाजपा विधायक अतुल गर्ग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी सौरभ जायसवाल ने किया।

कार्यक्रम में बहुत ही सुंदर राधा कृष्ण की मनमोहक झांकी में सब को भावविभोर कर दिया वहीं बरसाने की होली खेलकर राधा कृष्ण की झांकी ने सभी व्यापारी बंधुओं को कृष्ण माय कर दिया। इस अवसर पर संजीव गुप्ता हरीश मल्होत्रा सुभाष छाबड़ा एवं मनवीर नागर ने आए हुए सभी व्यापारी बंधुओं का स्वागत माला पटका एवं स्मृति चिन्ह देकर किया।

कार्यक्रम में उपस्थित हुए अतिथियों में भाजपा के वरिष्ठ नेता पवन गोयल, सुबोध गुप्ता, महेश आहूजा, राकेश बाटला, संजीव शर्मा, पप्पू पहलवान, गुलशन भांबरी, अंशुल अग्रवाल, संजीव लाहोरिया, पप्पू लाहोरिया, टीटू महाजन, नवीन अग्रवाल, मनोज गोयल, साक्षी नारंग, देवेंद्र हितकारी, सुरेश्वर प्रभु, पंडित महेश चंद वशिष्ट, अजय गुप्ता, राज किशोर गुप्ता, प्रीतम लाल, मनमोहन मित्तल, मुकेश आनंद, अमित गोयल, नीरज गोयल, राजेंद्र मित्तल मेहंदी वाले, संजीव मित्तल, अनुज मित्तल, अनिल अग्रवाल सांवरिया, रजनीश बंसल एवं मंडल से राजू छाबड़ा, उदयवीर लाडी, राहुल जाटव, रंगा यादव, दुष्यंत गुप्ता, निशांत गुप्ता, नवनीत गुप्ता, चिराग गोयल, नवनीत छाबड़ा, तुषार वार्ष्णेय, सुनील चाचा, रघुवीर सोनी, वरुण कुमार, पूनम सिंह, रिचा सूद, अर्चना सिंह, लवली कौर, अशोक अरोड़ा, सुरेश महाजन सहित समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।