Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
Screenshot_20250815_073345_OneDrive
PlayPause
previous arrow
next arrow

श्री रामलीला समिति राजनगर ने किया भूमि पूजन 11 अक्टूबर को श्री खाटू श्याम संकीर्तन के साथ रामलीला महोत्सव का प्रारंभ

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद श्री रामलीला समिति राजनगर की ओर से रामलीला महोत्सव हेतु श्रद्धा भक्ति से भूमि पूजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि विजय कुमार गुप्ता हरी राम इस्पात ने भूमि पूजन कर हनुमान जी की ध्वजा फैरायी। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थापक सदस्य एवं संरक्षक जितेन्द्र यादव ने की।


इससे पूर्व संस्था के सभी पदाधिकारियों अतिथियों व सदस्यों ने हवन एवं पूजा में भाग लिया। इस मौके पर सुन्दरकाण्ड का पाठ और झांकियों का प्रदर्शन किया गया। इसके पश्चात सभी ने मिलकर रामलीला के लिए भूमि पूजन भी किया। संस्था के अध्यक्ष जयकुमार गुप्ता ने कहा कि भगवान राम हम सभी के आराध्य हैं उनका चरित्र आज भी हम सभी के लिए प्रेरणादायक है इसलिए हर वर्ष रामलीला का मंचन किया जाता है, राजनगर रामलीला का मंचन इस वर्ष और भी भव्य तरीके से किया जायेगा। अध्यक्ष श्री गुप्ता ने राम नाम का पटका पहना कर सभी का स्वागत किया।

समिति के महामंत्री आर एन पाण्डेय ने बताया कि 11 अक्टूबर को श्री खाटू श्याम संकीर्तन के साथ रामलीला महोत्सव का प्रारंभ हो जाएग, 12 अक्टूबर को श्री गणेश पूजन व् गणेश शोभायात्रा, 17 अक्टूबर को भव्य श्री राम बारात पूरे राजनगर में निकाली जाएगी और 25 अक्टूबर भरत मिलाप श्री राम राज्यभिषेक/ भव्य आतिशबाजी के साथ ही मेले का समापन होगा। समिति के संगठन मंत्री विनीत शर्मा ने बताया कि गणेश शोभायात्रा के लिए झांकियां और मेले की दुकानों की बुकिंग हो चुकी है, इस वर्ष रामलीला महोत्सव में और भी कई नये झूले मौजूद रहेंगे। इस मौके पर राजनगर के पार्षद प्रवीण चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

भूमि पूजन के दौरान समिति के संरक्षक पूर्व विद्यायक जितेंद्र यादव, कोषाध्यक्ष राजीव मोहन गुप्ता, मुख्य संयोजक राकेश मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा, जी.पी. अग्रवाल, ब्रज मोहन सिंघल, अमरीश त्यागी, के. पी. गुप्ता, उपाध्यक्ष आर.के शर्मा, महावीर सिंघल, राधेश्याम सिंघल, मोतीलाल गर्ग, दीपक सिंघल, सुंदर लाल यादव, एस. एन. अग्रवाल, दिनेश शर्मा, अनिल गुप्ता, संगठन मंत्री विनीत शर्मा, मंत्री मुकेश मित्तल, विनोद गोयल, राजीव गुप्ता, सत्य प्रकाश शर्मा, प्रचार मंत्री रेखा अग्रवाल, सौरभ गर्ग, डा .आर के मित्तल, मनोज अग्रवाल, नवीन कुमार शर्मा, ओमप्रकाश भोला, मदनलाल हरित, जयकमल अग्रवाल, गोल्डी सहगल, विजय लुम्बा, अमरपाल तेवतिया, योगेश कंसल, अनिल क्वालिटी स्टील वाले, महेश आहूजा, आलोक मित्तल एवं राजनगर के अन्य कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।