दिल्ली – बृहस्पतिवार को रोहिणी सेक्टर-13 स्थित श्री राम वंडर्स ईयर स्कूल में उत्साह के साथ हिंदी दिवस मनाया गया। स्कूल में मॉर्निंग असेंबली का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने हिंदी में आत्म परिचय दिया। स्कूल की ओऱ से विद्यार्थियों के लिए हिंदी मूवी टाइम रखा गया। नन्हें कदम कक्षा के ग्रैंड पेरेंट्स ने भी हिंदी दिवस के महत्व पर अपने-अपने विचार रखे।
इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल शुभी सोनी ने खुशी जताते हुए कहा कि विद्यार्थियों द्वारा पेश किया गया आत्म परिचय बेहतरीन रहा। इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में मातृभाषा की भावना उत्पन्न होती है, जोकि उनके मानसिक विकास के लिए अहम है। विद्यार्थियों के लिए हिंदी का महत्व जानना बेहद जरूरी है। इसके लिए स्कूल में सभा का आयोजन किया गया। उन्होंने हिंदी दिवस पर प्रकाश डालते हुए बच्चों व अध्यापकों को बधाई दी।